सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को नगवं विकासखंड के ग्राम पंचायत बैजनाथ के दर्जनों ग्रामीणों द्वारा सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को फर्जी तरीके से विभागीय अधिकारियों द्वारा चयन किए जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी नामित ज्ञापन संबंधित बाबू को सौंपकर न्याय की गुहार लगाई ।कलेक्ट्रेट पहुंचे दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि हम प्रार्थीगण ग्राम पंचायत बैजनाथ न्याय पंचायत रामपुर विकास खण्ड नगवाँ जनपद सोनभद्र का स्थाई व मूल निवासी है। हम सभी प्रार्थीगण गुलाब स्वयं सहायता समुह कि महिला सदस्य हैं शासन के आदेशानुसार हमारे समूह को सरकारी सस्ते राशन की दुकान चलाने हेतु नोडल अधिकारीयों के द्वारा पात्र बताया गया लेकिन हम सभी लोग दुकान चलाने में असमर्थ है हम लोग सपथ पत्र के माध्यम से अपनी असमर्थता उपजिलाधिकारी महोदय के कार्यालय में दिया गया और दो बार तहसील दिवस में भी दुकान न चलाने कि प्रार्थनापत्र दिया गया जिसकी जाँच के लिए उपजिलाधिकारी के आदेशानुसार सप्लाई ईस्पेक्टर नगवा जांच करने हेतु ग्राम पंचायत बैजनाथ गए और वहाँ हम सभी सदस्यो द्वारा बारी-बारी से लिखित बयान व विडियो रिकार्डिंगं किया गया जिसमें हम लोग दुकान न चलाने की बात कहे परन्तु समुह के किसी एक व्यक्ति के कहने पर फर्जी तरीके से हम लोगों के नाम से सपथ पत्र पर दुकान चलाने कि सहमती दिखाकर सावित्री देवी पत्नी रविन्द्र नाथ के नाम से चयन किया गया है जो कि वह पूरी तरह फर्जी है। उधर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कराते हुए बताया कि हमारे गुलाब स्वंय सहायता समुह दुकान चलाने में असमर्थ है यह चयन को निरस्त करते हुए फिर से ग्राम पंचायत में खुली बैठक कराकर चयन करने के लिए आदेश करने कि कृपा करे। इस मौके पर मुनिया देवी ,संगीता, कुट्टी, सुकुमारी, शांति, महेश्वरी ,फुलवंती, सरस्वती ,फूलना, रामदेवी, गायत्री, गीता ,पुष्पा, सरस्वती, गंगा जली, पार्वती, रामसागर ,राम ब्रिज, बृजेश कुमार, मोहन राम, शिवचंद्र, कैलाश ,प्रेमनाथ, अनुज कुमार, पन्नालाल ,श्याम कुमार, राजेंद्र प्रताप ,राम कुमार, शिव कुमार ,रघुनाथ सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।इस संदर्भ में डीएसओ गौरी शंकर शुक्ला ने बताया कि मामले में जानकारी संज्ञान हुआ है इस मामले को संबंधित वीडियो को पत्र भेजकर अवगत कराया जाएगा इसकी पुनः जांच कराया जाएगा अगर यह गलत पाया गया तो उसको निरस्त करके पुनः सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का चयन कराया जाएगा रिपोर्ट आने के बाद ही क्या कार्रवाई की जाएगी।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post