क्रोनी कैपिटलिज्म की नीति के विरोध में उतरे कांगे्रसी

हुजरपुर, बहराइच।.विश्व मानवाधिकार दिवस पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हुजूरपुर के तत्वाधान मे शुक्रवार को भाजपा सरकार की अडानी के पक्ष में क्रोनी कैपिटलिज्म की नीति के विरोध में आर्यावर्त बैंक लौकाही के समक्ष धरना प्रदर्शन कर शाखा प्रबंधक हेमराज सिंह के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को मांग पत्र भेजकर देश व समाज हित में त्वरित कार्यवाही करने की मांग की गई। उक्त अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनय सिंह ने कहा कि गहरे आर्थिक संकट के समय में भाजपा सरकार देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को अडानी समूह को बेच रही है और एसबीआई तथा एलआईसी जैसे सार्वजनिक संस्थानों को निवेश करने के लिए मजबूर कर रही है। जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के भारतीयों की करोड़ों की बचत अत्यंत जोखिम में है। ब्लाक अध्यक्ष स्वदेश कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा कि हम कांग्रेसजन गरीब और मध्यम वर्ग के हितों के साथ किए जाने वाले किसी भी प्रकार के कुठाराघात को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। कांग्रेस सेवादल यंूग विग्रेड के अध्यक्ष बन्टू रावत ने कहा कि सार्वजनिक संस्थानों जिसमें देश के करोड़ों गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के खून, पसीने की गाढी कमाई लगी हुई है, उन्हें किसी भी स्थिति में ब्यक्तिगत हाथों में नही सौपा जाना चाहिए। ज्ञापन में उपरोक्त गंभीर बिंदुओं पर महामहिम राष्ट्रपति से तत्काल हस्तक्षेप करके केन्द्र सरकार को अपने स्तर से देशहित में आवश्यक निर्देश दिए जाने की मांग की गई है। जिससे भारत के करोड़ों गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के हितों के साथ हो रहे खिलवाड़ पर अंकुश लग सके। अंत में देश की प्रथम महिला शिक्षक क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले की पुण्यतिथि पर हार्दिक नमन किया गया तथा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल (सीआईएसएफ) के स्थापना दिवस पर देश व समाज के सुरक्षा सैनिकों को हृदयीय बधाइयाँ और हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर दिग्विजय सिंह रैकवार, श्याम सिंह, धनीराम विश्वकर्मा, दिनेश आर्य, राजा सिंह, बृजेश सिंह, सत्तार पहलवान, संजय वैश्य, सतीश सिंह सहित कई लोगों की भागीदारी सराहनीय रही।