माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) का गठन,श्रवण प्रदेश अध्यक्ष,राजीव बने महामंत्री

प्रयागराज। प्रदेश भर से आए माध्यमिक शिक्षकों और बेसिक शिक्षकों की बैठक सेवा समिति विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में डॉ हरि प्रकाश यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष अटेवा के अध्यक्षता में रविवार को हुई।बैठक में माध्यमिक शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा हुई सभी ने एक स्वर में कहा कि उक्त समस्याओं को हल करने, कराने के लिए सभी शिक्षकों को एकजुट होकर आवाज उठाना होगा इसलिए विभिन्न गुटों में बंटे माध्यमिक शिक्षकों को एक साथ जोड़ने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) की स्थापना करने का निणय लिया गया।शिक्षकों को संबोधित करते हुए डॉ हरि प्रकाश यादव ने कहा कि हम लोगों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए सभी विभागों के कर्मचारियों, शिक्षकों को एकजुट किया है उसी प्रकार माध्यमिक शिक्षकों को भी एकजुट करके संघर्ष किया जाएगा ।
बैठक में नये संगठन का संरक्षक डा हरि प्रकाश यादव को, प्रदेश अध्यक्ष श्रवण कुमार कुशवाहा, महामंत्री राजीव यादव, उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा, सुफियान अहमद, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, कविता सिंह को मनोनीत किया गया। इसी प्रकार से प्रदेश मंत्री सुनील सिंह, अखिलेश राजपूत, धर्म सिंह भदौरिया को, कोषाध्यक्ष विजेंद्र वर्मा ,संगठन मंत्री डा भूरी सिंह, सुरेश कुमार पासी, मीडिया प्रभारी सुधाकर ज्ञानार्थी को, कार्यकारी सदस्य घनश्याम तिवारी, आशुतोष विक्रम, सरिता सिंह और स्मिता पाठक है। प्रदेश अध्यक्ष श्रवण कुमार कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश भर के शिक्षकों की दुर्गति गुटों में बटने के कारण हो रही है। मैंने सभी गुटों को एक करने का प्रयास किया किंतु वह एक होने को तैयार नहीं है इसलिए अब शिक्षकों को ही एकजुट करने का संकल्प लिया है। महामंत्री राजीव यादव ने कहा कि विभाग से सेवानिवृत शिक्षक माध्यमिक शिक्षक संघ का नेतृत्व कर रहे हैं जो शिक्षक है ही नहीं वो शिक्षकों की पीड़ा क्या जानेगें। अब प्रदेश भर के माध्यमिक शिक्षकों के मान, सम्मान तथा स्वाभिमान के साथ कोई समझौता नहीं होगा, हर स्तर पर मिलकर संघर्ष किया जाएगा।बैठक को उपेंद्र वर्मा, सुधाकर ज्ञानार्थी,सूफियान अहमद, ओम प्रकाश शर्मा, बिरजू सरोज, श्याम सुंदर यादव आदि ने संबोधित किया इस मौके पर मोहम्मद जावेद, प्रकाश जायसवाल, हरिशंकर, मिथिलेश यादव, चंद्रशेखर सिंह, जगतपाल, राकेश यादव, नरेंद्र सिंह,अरुण कुमार सहित अन्य सैंकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।