बिना फ्रीहोल्ड के कृषि भूमि पर की जा रही प्लाटिंग

कौशाम्बी।प्लाट बनाकर बेचने वाले भू माफियाओं ने जिले में बड़ा खेल शुरू किया है पूरे जिले के विभिन्न कस्बों में खुलेआम कृषि भूमि की प्लाटिंग की जा रही है लेकिन उसके बाद भी अधिकारियों ने भू माफियाओं पर कार्रवाई नहीं की है कृषि भूमि की प्लॉटिंग कर जहां भूमाफिया स्टांप चोरी कर रहे हैं वहीं जमीन खरीदने के बाद खरीददारों को मकान बनाने में तमाम तरह की दिक्कतों से जूझना पड़ता है जनपद मुख्यालय मंझनपुर सिराथू सराय अकिल मूरतगंज भरवारी पश्चिम सरीरा आदि क्षेत्रों में कृषि योग्य भूमि की प्लाटिंग बेखौफ तरीके से भू-माफिया करने में लगे हैं नगर पंचायत पूरब पश्चिमशरीरा मे इन दीनो शासन प्रसाशन की आंख मे धूल झोककर कृषि की भूमि पर प्लाटिंग कर भवन निर्माण कराया जा रहा है। अब तक करोड़ों की जमीन खरीदकर लाखो की स्टाम्प चोरी की गयी होगी। इन भू-माफियाओं द्वारा पश्चिमशरीरा हनुमान मंदिर चौराहा मे एक लाख से पांच लाख फुट की जमीन बेची गयी  इसी प्रकार पुनवार में कृषि की जमीन पर प्लाटिंग कर बेची जा चुकी है। अब पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के गढी बाजार मे कृषि की भूमि को बिना अकृषक कराए प्लाटिंग की जा रही है भू-माफिया करोड़ों की जमीन पर प्लाटिंग कर रहे है । मंझनपुर तहसील क्षेत्र के गढी बाजार मे करोड़ों की कृषि भूमि को खरीद कर बिना ले आउट व अकृषक भूमि प्रमाण पत्र के प्लाटिंग का खेल चल रहा है । लेखपाल गढी ने प्लाटिंग करने वालो से पूछा की कृषि योग्य भूमि पर बिना ले आउट व अकृषक प्रमाण पत्र के कैसे प्लाटिंग कर रहे है । पहले एसडीएम से मिलकर अकृषक कराइए काम रोक दिया गया । लेकिन सोमवार को लेखपाल उसी भूमि की नाप कर निर्माण शुरू करा दिया गया । लेखपाल को भूमिका संदिग्ध है। इसके पूर्व भी इस तरह का खेल पश्चिमशरीरा कस्बे मे इन्ही भू-माफियाओं द्वारा किया गया है।यदि इन भू-माफियाओं की सम्पत्ति की जांच की जाय तो बडी आयकर की चोरी पकडी जा सकती है पूरे जिले में कृषि योग्य भूमि की बेखौफ तरीके से प्लाटिंग शुरू है भूमाफियाओं के कारनामों को अधिकारियों को गंभीरता से लेते हुए जांच करा कर कृषि योग्य भूमि की प्लाटिंग की रजिस्ट्री को निरस्त करते हुए भूमाफिया पर मुकदमा दर्ज करा कर कठोर कार्यवाही किए जाने की जरूरत है।