बीजपुर,सोनभद्र। एनटीपीसी लिमिटेड के रिहंद सुपर थर्मल पावर स्टेशन उत्तर प्रदेश का विशालतम विद्युत गृह है जो अपने नैगम सामाजिक दायित्व के तहत आदिवासी बालको में शिक्षा के साथ-साथ सर्वांगीण विकास हेतु सेवाकुंज परिसर मे विद्यापीठ भवन एवं छात्रों हेतु छात्रावास का निर्माण किया था। जिसका लोकार्पण तत्कालीन महामहिम राष्ट्रपति द्वारा किया गया था। अध्ययनरत आदिवासी छात्रों से भावनात्मक रूप से संबंध बनाने के लिए मुख्य महाप्रबंधक रिहंद तथा वरिष्ठ अधिकारियों,वर्तिका महिला मण्डल सदस्यो द्वारा बीते 05 मार्च को सेवाकुंज आश्रम चपकी का भ्रमण किया गया। शुभारंभ आश्रम परिसर में स्थित मंदिर में भगवान शिव की पुजा अर्चना एवं रंग गुलाल लगा कर किया गया तत्पश्चात मुख्य महाप्रबंधक द्वारा आनंद क्षेत्र सह संगठन मंत्री का पुष्प गुछ एवं अंग वस्त्र भेट कर स्वागत किया गया तत्क्रम मे मुख्य महाप्रबंधक द्वारा अपने उदबोधन मे शिक्षा से वंचित आदिवासी छात्रों को एनटीपीसी के स्थापित नियमो एवं नैगम सामाजिक दायित्व के तहत शिक्षा के क्षेत्र मे हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का विश्वास दिलाया। श्री आनंद द्वारा अपने उदबोधन मे एनटीपीसी रिहंद के अधिकारियों की सराहना करते हुये यह कहा की आश्रम के प्रारम्भ से लेकर आज तक निरंतर किसी न किसी रूप मे एनटीपीसी रिहंद के अधिकारियों द्वारा सहयोग किया जाता रहा है। छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमे छात्रों द्वारा गाये गए फगुवा गायन ने अतिथियों का मन मोह लिया। मुख्य महाप्रबन्धक एवं कार्यक्रम मे उपस्थित एनटीपीसी रिहंद महाप्रबन्धको द्वारा छात्रों को पाठ्यक्रम से संबन्धित स्टेशनरी का वितरण भी किया गया। छात्रों, विद्यालय कार्य समिति, अतिथि एवं वर्तिका महिला मण्डल सदस्यों द्वारा सहभोज कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम मे विशेष रूप से आनंद जी, मुख्य महाप्रबंधक रिहंद असेश कुमार चटोपाध्याय, महाप्रबंधक प्रचालन अनुररक्षण पंकज मेदिरत्ता, महाप्रबंधक तकनीकी सेवाएँ अमित कुमार कुलश्रेष्ठ, महाप्रबंधक ईधन प्रबन्धन के० गोपाल कृष्णा, महाप्रबंधक ऐश डाइक प्रबंधन राजीव कुमार सिन्हा, अपर महाप्रबंधक सीएंडआई केशब चंद्र सिंह रॉय, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन जाकिर खान एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा पारिवारिक जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संयोजन उप प्रबन्धक मानव संसाधन अरविंद कुमार शुक्ला द्वारा किया गया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post