
जौनपुर। रंगों के पर्व होली की पूर्व संध्या पर होने वाले होलिका दहन कार्यक्रम मंगलवार को जगह जगह हुये। इस बाबत मन्दिर प्रांगण, सार्वजनिक स्थलों सहित सड़कों के किनारों, गलियों आदि जगहों पर होलिका दहन हुये। क्षेत्रीय लोगों द्वारा उपरोक्त जगहों पर रेड़ का पेड़ जमीन में गाड़ दिये जिसके बाद मुहूर्त के साथ विधिकृविधान से पूजनकृअर्चन करके होलिका दहन किया गया। इस दौरान जहां जोगीरा लगाया गया, वहीं अबीरकृगुलाल लगाकर एककृदूसरे को बधाई दी गयी। साथ ही सभी गलत कार्यों से दूर रहने एवं अच्छे कार्यों को अपनाने का संकल्प लेते हुये बुराइयों को उसी आग के हवाले करने का संकल्प लिया गया। इस दौरान होली गीतों पर लोगों ने जमकर नृत्य किया। देखा गया कि नगर के नखास, ओलन्दगंज, लाइन बाजार, पालिटेक्निक चैराहा, चहारसू, कोतवाली, सिपाह, नगर पालिका, भण्डारी रेलवे स्टेशन, सुतहट्टी चैराहा, उर्दू बाजार, जेसीज चैराहा, कलेक्ट्रेट आदि जगहों पर उपरोक्त आयोजन किया गया। मंगलवार को होलिका दहन कार्यक्रम करने वालों ने कहा कि हम लोग 8 मार्च दिन बुधवार को होली खेलेंगे।