प्रयागराज।कोविड-१९ के दौरान विषम परिस्थितियों के बावजूद उत्तर मध्य रेलवे का झाँसी मंडल निरन्तर उपलब्धियों की नई सीढियां चढ़ता जा रहा है ।इसी क्रम में मंडल द्वारा माह जून २०२१ में फ्लाई एश लदान में अब तक का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। जून माह में अभी तक ११ रैक की लोडिंग हो चुकी है। जिससे रू. १,९२,७३,५८५ /- के रेल राजस्व की प्राप्ति हुई है।मंडल द्वारा फ्लाई एश में किसी माह का श्रेष्ठ प्रदर्शन दिसम्बर २०२० में ५ रैक था। किसी भी महीने में फ्लाई ऐश रिकॉर्ड जून माह में स्थापित हो चुका है जब कि अभी भी रैक लोडिंग के ऑर्डर लगे हुए है।इसी प्रकार पेट्रोलियम लोडिंग में भी मण्डल द्वारा निरंतर बेहतर प्रदर्शन किया जा रहा है।एच पी टी आर साइडिंग (रसूलपुर गोगामऊ) से भी जून माह में अब तक रिकॉर्ड १०८ रैक लोड हो चुके है। जिनसे लगभग रू. ३५२००९७५९ का राजस्व प्राप्त हो चुका है।पिछला किसी माह का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिसंबर २०१९, अक्टूबर २०२० तथा नवंबर २०२० में १०७ रैक था।उत्तर मध्य रेलवे द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि सभी लोडिंग अनलोडिंग पॉइंट्स पर कोविड प्रोटोकॉल का नियमित रूप से पालन हो, तथा किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये घ् उत्तर मध्य रेलवे के सभी माल गोदामों में मालगाड़ी का गेट ठीक प्रकार से बंद किये जाएँ और इनमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो उत्तर मध्य रेलवे के झाँसी मंडल द्वारा किये जा रहे सराहनीय प्रयास उत्कृष्ट आंकड़ों में परलक्षित हो रहा है। उक्त प्रयासों का ही प्रतिफल है कि वर्तमान ग्राहकों द्वारा प्रेरित होकर अधिक माल लदान जा रहा है|।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post