योगी सरकार आखरी पन्ना लिखेगी, जो न्याय का पन्ना होगा-पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह

प्रयागराज।उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व शहर पश्चिमी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रयागराज प्रवास के दौरान निज आवास पर मीडिया के द्वारा पूछे जा रहे प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा मुख्यमंत्री योगी जी ने कहा था कि हम मिट्टी में मिला देंगे,यह मिट्टी में मिला देने वाली बातें मुख्यमंत्री जी ने सदन में कही थी। जो मुख्यमंत्री जी के कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। आप भाजपा का संकल्प पत्र उठाएंगे उसमें भी गुंडों और माफियाओं के प्रति भाजपा सरकार जीरो टॉलरेंस नीति के तहत रखेगी उसी जीरो टॉलरेंस नीति के तहत आज उत्तर प्रदेश में गुंडों और माफियाओं से मुक्त किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी के द्वारा 30 सालों से जो अपराधियों और माफियाओं का साम्राज्य खड़ा किया था।पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा जिन लोगों को समाजवादी पार्टी ने संरक्षण दिया था और दे रहे थे।उसी साम्राज्य को योगी सरकार ध्वस्त कर रही है। धीरे धीरे उत्तर प्रदेश से माफियाओं और अपराधियों के साम्राज्य को मिट्टी में मिलाकर रहेंगे।जहां तक शूटर की बात है जो उस्मान ढेर हुआ है,एनकाउंटर हुआ है। उसी  दिशा में बड़ी कार्रवाई हैं प्रयागराज पुलिस की सफलता है। यह जबाब भी है जो अभी तक विपक्ष पार्टी द्वारा प्रश्न उठा रहे थे,10 दिनों से उत्तर प्रदेश सरकार ने क्या कार्रवाई किया है।अब दिन गिनने के नहीं बल्कि ठोस रिजल्ट का है।मुख्यमंत्री जी ने जो सदन में कहा था कि हम गुंडे और अपराधियों को मिट्टी में मिला देंगे उसी दिशा में बड़ा कदम बढ़ चुका है और जहां तक अन्य गुंडों और माफियाओं की बात है तो उन्हें भी आखरी अंजाम तक पहुंचाएंगे। उमेश पाल के हत्या का आखिरी पन्ना अभी नहीं लिखा गया है। यह उत्तर प्रदेश सरकार यानि योगी सरकार लिखेगी आखरी पन्ना लिखेगी, जो न्याय का पन्ना होगा।