लोक सेवक बहराइच के कलेक्टर छात्राओं की सेहत बनाने में जुटे….

बहराइच। एक कदम तुम चलो और एक कदम फिर हम, बस दो कदमों को साध कर बदले जीवन हम। जी हां यही सच है बहराइच जिलें में तैनात कलेक्टर डॉ.दिनेश चंद्र जिले के 14 कस्तूरबा विद्यालयों में पढ़ने वाली बालिकाओं को सेहतमंद बनाने के लिये एक नई मुहीम चला चुके है और वो मुहीम है पोषक तत्वों से भरपूर हरे शाक सब्जियों के साथ बालिकाओं को पौष्टिक सूप और पनीर खिलाकर सेहतमंद बनाने की। क्योंकि सेहतमंद बच्चियों और बच्चों से बेहतर भारत का भविष्य गढ़ा जाना है। शायद इसीलिए खुद कलेक्टर डॉ.दिनेश चंद्र अपने आवास पर उगाई गई हरी आर्गेनिक सब्जियों, फलों को जिले के कस्तूरबा विद्यालयों के हॉस्टल में लगातार दान दे रहे हैं। खुद कलेक्टर जिन पौधों की देखभाल करते है उन्ही फलों और सब्जियों को बच्चों के सेहतमंद बनाने के लिये विद्यालय के जिम्मेदार तंत्र को समर्पित कर रहे है।