जौनपुर। जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के दीपापुर में रसोई गैस सिलेंडर के फटने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये उन्हे इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह धमाका बीती रात 3 बजे के हुआ। लोगों ने बताया कि धमाका इतना तेज हुआ कि लगभग 2 किलोमीटर तक गूंजा, इसके बाद चीख पुकार शुरू हुई, जिसे सुनकर स्थानीय लोग दौड़ते भागते घटना स्थल पर पहुंचे, जिसमें देखा गया की घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त है, चार लोग घायल हुए हैं, जिसमें 50 वर्ष राधिका देवी उनके 26 वर्षीय पुत्र पारस सोनकर 22 वर्षीय बहू कविता देवी एक वर्षीय पोता कार्तिक मलबे में दबे नजर आए। आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से दबे लोगों को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया, सूचना मिलते ही नेवढ़िया पुलिस मौके पर पहुंची, जिसमें सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post