प्रयागराज।समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यकर्ताओं पर हमले और डराने धमकाने का आरोप लगाते हुये यहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया। पुलिस ने करीब २५ कार्यकताओं को हिरासत में लिया है।स्थानीय नेता संदीप यादव के नेतृत्व में रविवार को पार्टी कार्यकर्ता एवं नेता सुभाष चौराहे पर एकत्रित हुये और जिला पंचायत अध्यक्ष के नामांकन के दौरान प्रत्याशियों को पीटने एवं डरा धमका कर नामांकन करने से रोकने का आरोप लगाया। बाद में विरोध प्रदर्शन करते हुये उन्होने मुख्यमंत्री के प्रतीकात्मक पुतले को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान उनकी पुलिस से छीनाझपटी भी हुई। पुलिस ने विरोध कर रहे करीब २५ कार्यकताओं को हिरासत में लिया। यादव ने चेताया कि सूबे में बढ़ रहे जंगलराज के खिलाफ पार्टी के कार्यकर्ता एकत्रित होंगे एवं उग्र प्रदर्शन करेंगे। उन्होने बताया कि कल गोरखपुर समेत प्रदेश के बीस अलग.अलग जिलों में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा नामांकन दाखिल करने आए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं जिला पंचायत सदस्यों पर हमला किया गया एवं उन्हें डरा धमका कर नामांकन दाखिल करने से रोका गया जिससे नाराज होकर प्रयागराज में पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post