डी.एस.ए .ग्राउंड में डी आर एम कप टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का खेला गया फाइनल मैच

प्रयागराज | उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मंडल के द्वारा आयोजित डी आर एम् कप टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज डी एस ए  ग्राउंड में फाइनल मैच का आयोजन किया गया फाइनल में पहुंचने वाली दो टीम इलेक्ट्रिकल आर एस ओ और आर पी एफ के बीच आज कांटे का मुकाबला हुआ और मैदान में काफी गहमागहमी नज़र आयी | पहले खेलते हुए आर एस ओ की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 19. 4 ओवरों तक खेलते हुए 178 रनो का एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया, आर एस ओ  टीम की तरफ से बिपिन सिंह 55 और केसव तिवारी ने 37 रनो का योगदान किया, वहीं आर पी एफ की तरफ से शैलेश यादव ने 27 रन देकर 4 विकेट लिए, जवाब में आर पी एफ की पूरी टीम 16. 5 ओवरों में 104 रन पर ही आल आउट हो गयी ,इसके साथ ही आर एस ओ ने डी आर एम कप 2023 पर अपना कब्ज़ा जमा लिया टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए केसव तिवारी को बेस्ट बॉलर और मैन ऑफ़ दा टूर्नामेंट, शैलेश यादव को बेस्ट बैट्समैन अवार्ड से सम्मानित किया गया ,  जबकि 09 रन देकर 05 विकेट लेकर शानदार खेल का प्रदर्शन करने के लिए विपिन को मैन ऑफ़ दा मैच से नवाजा गया मैच के उपरांत मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने आर एस ओ के कप्तान राहुल त्रिपाठी विधुत शाखा (आर एस ओ ) को विजेता की ट्रॉफी प्रदान करते हुए बधाई दी |इस खेल के प्रारम्भ में सर्वप्रथम  उत्तर  मध्य  रेलवे, के मंडल खेल अधिकारी ने मंडल रेल प्रबंधक/प्रयागराज श्री मोहित चन्द्र को बुके देकर स्वागत किया और सहायक मडल खेल अधिकारी ने बैच लगा कर उनका सम्मान किया | मैच के दौरान मंडल रेल प्रबंधक के साथ प्रयागराज मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ़्रा/परिचालन / सामान्य एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी  उपस्तिथ रहे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया |कार्यक्रम के आखिर में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं मंडल खेल सचिव ने समापन के लिए मण्डल रेल प्रबंधक , अपर मंडल खेल प्रबंधक महोदय और सभी रेल अधिकारियों को उनके सहयोग और योगदान के लिए धन्यवाद दिया।