सीडीओ ने ग्राम पंचायत- चौमुखा में आयोजित चौपाल में किया प्रतिभाग

देवरिया। विकास खण्ड- देवरिया सदर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत- चौमुखा में आयोजित ग्राम चौपाल (गाँव की समस्या, गाँव के समाधान ) में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा प्रतिभाग किया गया। चौपाल के समय खण्ड विकास अधिकारी, देवरिया सदर, सहायक विकास अधिकारी (पं०), ग्राम सचिव, पंचायत सहायक, लेखपाल, नलकूप चालक, सी०एच०ओ० एन०एम०, ऑगनबाडी कार्यकत्री / सहायिका, बी०एम०एम०, ग्राम प्रधान एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।चौपाल में ग्राम सभा में कराये गये कार्यों की पुस्तिका नहीं बनायी गयी थी। ग्राम सचिव एवं सहायक विकास अधिकारी (पं०) को कारण बताओं नोटिस देने तथा भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए सचेत किया गया। ग्राम चौपाल में कुल 07 शिकायत पत्र प्राप्त हुए थे। इस ग्राम पंचायत के तीन मजरा है, चौमुखा, बनुआडीह, चकजीवन उर्फ मठिया । प्राप्त शिकायती पत्र में नाली निर्माण, राशन कार्ड, परिवार रजिस्टर, प्रधानमंत्री / मुख्यमंत्री आवास तथा लघु सिंचाई हेतु बोरिंग की माँग की गयी है।  रतन तिवारी निवासी ग्राम पंचायत चौमुखा द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत के बहुत पहले के बने होने के कारण सड़के टूट गयी है जिससे वाहन आदि गाडियों ले जाने में कठिनाईया होती है। दो ग्राम पंचायत के बीच जिला पंचायत की सड़क है जो पिच नहीं है, कई बार विभाग के जे०ई० पैमाईस कर चले जाते है परन्तु आज तक नहीं बना है। शिकायतकर्ता को अवगत कराया गया कि किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में आ जाये, जिससे सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को बुलाकर समस्या का समाधान किया जा सके।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित ग्राम चौपाल (गाँव की समस्या, गाँव के समाधान ) के सम्बन्ध में उपस्थित ग्रामवासियों को बताया गया कि ग्राम चौपाल का उद्देश्य ग्राम की समस्याएं जैसे जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, खतौनी, परिवार रजिस्टर की नकल, वृद्ध पेंशन, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित पेंशन आदि की जानकारी एवं मूलभूत समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु किया जाता है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिवालय का निर्माण करा देने से आनलाईन की सुविधा ग्राम पंचायत में ही उपलब्ध हो गयी है। जिससे किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु कचहरी, तहसील, विकास भवन एवं विकास खण्डों पर नहीं जाना पड़ेगा।ग्राम पंचायत में मनरेगा योजनान्तर्गत क्या कार्य कराया गया हैं सचिव द्वारा बताया गया।  रमेश गुप्ता के घर से नरेश के घर तक मिट्टी भराई का कार्य, रामईश्वर के घर से मैनेजर के घर तक मिट्टी कार्य, ग्राम पंचायत-चकजीवन ग्राम उर्फ मठिया में अभिमन्यू तिवारी के घर से नन्द के घर तक मिट्टी कार्य उपस्थित ग्रामवासियो द्वारा बताया गया कि कार्य कराया गया है। उपस्थित सी०एच०ओ० स्नेहा चौहान द्वारा ग्राम पंचायत में आयुष्मान कार्ड के सम्बन्ध में बताया गया कि ग्राम पंचायत बनुआडी में 91 पात्र लाभार्थी के सापेक्ष 63, ग्राम पंचायत-चकजीवन उर्फ मठिया में 63 पात्र लाभार्थी के सापेक्ष 23 एवं ग्राम पंचायत-चौमुखा में 181 पात्र लाभार्थी के सापेक्ष 126 आयुष्मान कार्ड बनाये गये है।  गायत्री देवी आशा कार्यकत्री चौपाल के समय अनुपस्थित पायी गयी। उपस्थित सी०एच०ओ० को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत में अवशेष पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड 03 दिन के अन्दर बनवाये। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि सी०एच०ओ० एवं आशा द्वारा कार्य के प्रति उदाशीनता / लापरवाही की जा रही है जिसके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही कर अवगत कराये।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आयुष्मान कार्ड की बारे में जानकारी देते हुए ग्रामवासियों को बताया गया कि आयुष्मान कार्ड द्वारा पात्र लाभार्थियों को रू0 5.00 लाख तक चिन्हित अस्पतालों मुक्त दवा की सुविधा प्राप्त होती है। कनकलता,  शकुन्तला देवी एवं  गीता देवी ऑगनबाडी कार्यकत्री उपस्थित थी। इस ग्राम पंचायत में 03 केन्द्र है जिसमे 03 से 06 वर्ष के 47 बच्चें नामांकित है तथा 24 बच्चे उपस्थित होते है। उपरोक्त के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि बच्चों की उपस्थित बढाने हेतु ग्राम पंचायत में जाकर अभिभावकों से सम्पर्क स्थापित कर केन्द्र में लाये तथा समय-समय से ग्राम पंचायत के गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार का वितरण करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ऑगनबाडी के कर्मचारियों द्वारा बच्चों को केन्द्र पर लाने हेतु प्रयास नहीं किया जाता है जो इनके कार्य प्रति उदाशीनता को प्रदर्शित करता है। इनके विरुद्ध कार्यवाही कर अवगत करायें।स्वयं सहायता समूह के बी०एम०एम० अनिता निषाद द्वारा बताया गया कि इस ग्राम पंचायत में 14 समूह सक्रिय है। समूह द्वारा क्या कार्य किया जा रहा है इसके सम्बन्ध में स्पष्ट उत्तर नहीं दिया गया, जिससे स्पष्ट होता है कि बी०एम०एम० द्वारा समूह की महिलाओं के प्रति कोई कार्य नहीं किया जा रहा है जो इनके कार्य के प्रति लापरवाही को प्रदर्शित करता है। उपायुक्त स्वतः रोजगार को निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही कर अवगत करायें प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) योजनान्तर्गत श्रीमती शनिचरी देवी को लाभान्वित किया गया है। लाभार्थी के खाते में प्रथम किस्त की धनराशि 26 जनवरी 2023 को प्राप्त हो गयी है परन्तु लाभार्थी द्वारा अभी तक आवास बनाने के सम्बन्ध में कोई प्रयास नहीं किया गया जा रहा है। लाभार्थी से पूछने पर बताया गया कि 03 दिन के अन्दर कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उक्त स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया गया जहाँ पर मात्र ईट, बालू एवं लोहे की सरिया उपलब्ध थी, कार्य प्रारम्भ नहीं था। उपस्थित टी०ए०, ग्राम सचिव एवं सहायक विकास अधिकारी (पं0) को निर्देशित किया गया कि लाभार्थी का आवास हेतु ले-आउट कराकर चूना से चिन्हांकित कर आज ही से कार्य प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करे अन्यथा लाभार्थी के नोटिस देते हुए धनराशि वसूली का कार्य प्रारम्भ करे।प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन के प्रांगण में होलिका दहन हेतु बॉस की बम्बू लगायी गयी है जिसे जलाने के उपरान्त सुरक्षा की दृष्टि से अच्छी नहीं है, जिससे पंचायत भवन एवं प्राथमिक विद्यालय क्षतिग्रस्त हो सकता है। उपस्थित हल्का लेखपाल को निर्देशित किया गया कि उप जिलाधिकरी सदर एवं सम्बन्धित थाना से सम्पर्क कर इसे तत्काल हटवाना सुनिश्चित करे तथा किसी अन्य स्थान पर स्थापित करे जिससे कि किसी भी प्रकार का कोई क्षति न हो । पंचायत भवन के सामने पानी निकासी हेतु गढ्ढा बना हुआ था जिस पर लगा ढक्कन टूटा हुआ था, जिससे बच्चों के गिरने की सम्भावना बनी हुई है। उपस्थित ग्राम सचिव एवं ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया कि तत्काल इसके ढक्कन को लगवाकर 02 दिन के अन्दर अवगत करायें।