सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में कर्मचारी विकास केंद्र विभाग के सौजन्य से वरिष्ठ अधिकारियों हेतु एक दिवसीय “लीडरशिप” विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला का उद्देश्य वरिष्ठ अधिकारयों में कुशल नेतृत्व को कार्यस्थल पर कायम रखना है। इस कार्यशाला के संकाय सोसाइटी ऑफ ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट की सम्मानित फैकल्टी गरिमा बंसल द्वारा उपस्थित जनों के समक्ष प्रस्तुतीकरण के माध्यम से तथ्यात्मक एवं सारगर्भित संबोधन देकर सभी को लाभान्वित किया। कार्यशाला के दौरान डॉ0गरिमा बंसल ने कार्यस्थल पर नेतृत्व के प्रति आधुनिक दृष्टिकोण के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि गतिशील प्रतिस्पर्धी माहौल में बेहतर परिणाम हासिल करने हेतु गुणवत्तापूर्ण नेतृत्व का होना बहुत जरूरी है। उन्होंने एक बहुत ही इंटरैक्टिव और सम्मोहक और आकर्षक सत्र में अच्छे नेतृत्व के गुण एनटीपीसी सिंगरौली के वरिष्ठ अधिकारियों को सिखाए। कार्यशाला की अध्यक्षता एनटीपीसी सिंगरौली के परियोजना प्रमुख राजीव अकोटकर द्वारा की गई, जिसमे उन्होंने कहा कि एक कुशल नेता लक्ष्यों को प्राप्त करते समय मार्गदर्शन एवं प्रेरणा प्रदान करता हैं। एक लीडर अपनी टीम के सभी सदस्यों को एक दिशा में कार्य करने हेतु प्रेरित करते हैं एवं उनके पास निर्णय लेने और समस्याओं को प्रभावी ढंग से हल करने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान होना अति आवश्यक है। सतीश कुमार गुजरानिया, महाप्रबंधक ने कहा कि नए युग के नेताओं को कार्यस्थल में सकारात्मक माहौल एवं नैतिक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करने हेतु सभी वरिष्ठ अधिकारियों को अच्छे नेतृत्व से कार्यस्थल पर पारदर्शिता के साथ कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर एल के बेहरा, महाप्रबंधक, प्रबोध कुमार, महाप्रबंधक, अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक, देबब्रत कर, महाप्रबंधक, जोसफ बास्टियन, महाप्रबंधक, सिद्धार्थ मंडल, अन्य सभी एनटीपीसी सिंगरौली के 33 विभाग एवं अनुभाग प्रमुख उपस्थित रहें। सभी ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की एवं अपने फीडबैक प्रदान की। इस कार्यशाला का सफल आयोजन डॉ ओम प्रकाश, वरिष्ठ प्रबंधक एवं उनकी टीम ने किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post