सोनभद्र। एनसीएल की होल्डिंग कम्पनी, कोल इंडिया लिमिटेड को कोलकाता में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रतिष्ठित आईआईएसडब्ल्यूबीएम-डेव उलरिच एचआर एक्सीलेंस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कम्पनी को यह खास पुरस्कार, ‘सर्वश्रेष्ठ समावेशी कार्यस्थल पुरस्कार 2023 की श्रेणी में प्रदान किया गया। इस विशेष पुरस्कार को कोल इंडिया लिमिटेड की ओर से विनय रंजन, निदेशक ने दुनिया के नंबर एक प्रबंधन गुरु, प्रोफेसर डेव उलरिच के हाथो ग्रहण किया। इस अवसर पर बोलते हुए रंजन ने कोल इंडिया एवं इसकी सहायक कम्पनियों की समावेशी कार्य संस्कृति की मौजूदा प्रवृत्ति एवं बदलते परिदृश्य पर प्रकाश डाला स अपने उद्दबोधन में उन्होंने कोल इंडिया की श्रमशक्ति में बढ़ती महिलाओं की संख्या एवं भागीदारी , दिव्यांगजनों सहित विभिन्न वर्गों का प्रतिनिधित्व एवं सामुदायिक हितधारकों के विकास एवं भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि कोल इंडिया में एक प्रतिबद्ध एवं मजबूत श्रमशक्ति का निर्माण हुआ है जो राष्ट्र की ऊर्जा संरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।कार्यक्रम में देश की प्रसिद्ध कंपनीयां जैसे इंफोसिस, टाटा स्टील, टाटा मेटालिक्स, लार्सन एंड टुब्रो एवं इंडियन ऑयल से शीर्ष मानव संसाधन पेशेवरों/मुख्य मानव संसाधन अधिकारियों के साथ ही वैश्विक शैक्षणिक संस्थानों जैसे कॉर्नेल यूनिवर्सिटी यूएसए, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, एचईसी पेरिस, और न्यू मैक्सिको विश्वविद्यालय जैसे शैक्षणिक संस्थान के प्रतिनिधि भी शिरकत किए।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post