सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बृहस्पतिवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट परिसर रावर्ट्सगंज में जनपद स्तरीय अभिनव पर्व पर नवाचार एंव टी0एल0एम0 मेला तथा कला उत्सव का दीप प्रज्वलन व माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया इस दौरान डायट मंे प्रशिक्षणरत छात्र-छात्राओं द्वारा माॅ सरस्वती का वन्दना एंव स्वागत गीत की सुन्दर प्रस्तुति की गयी इस दौरान डायट के छात्र-छात्राओं द्वारा जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के चित्र की बनायी गयी पेन्टींग को जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को डायट प्राचार्य द्वारा सप्रेम भेट की गयी। इस दौरान जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने उपस्थित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अध्यापक का स्थान समाज में बहुत बड़ा होता है उनके द्वारा पढ़ाये गये छात्र-छात्रायें आगे चलकर देश की बड़ी-बड़ी सेवाओं मे सम्मलित होते है और देश का नाम रोशन करते है शिक्षक समाज का दर्पण होता है उन्होने कहा कि डायट परिसर में जो भी छात्र-छात्रायें प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है वह प्रशिक्षण को बेहतर तरीके से प्राप्त करें क्योंकि आगे चलकर वह विद्यालय में स्कूल के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के साथ ही विद्यालय के प्रबन्धन का कार्य भी उनके माध्यम से संचालित किया जायेगा उन्होने कहा कि यहाॅ पर विज्ञान, कला व बेशिक शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में बच्चों को बेहतर तरीके से शिक्षा किस प्रकार से प्रदान की जा रही है इससे सम्बन्धित भी प्रदर्शनी लगायी गयी है जिसमें स्कूलों में बच्चों कों दी जा रही शिक्षा के सम्बन्ध में दर्शाया गया है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार अपने सम्बोधन में कहा कि डायट परिसर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे भावी शिक्षक बेहतर तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त कर स्कूल के बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने का कार्य करें जिससे की बच्चे बेहतर शिक्षा प्राप्त कर नई उचाईयों को प्राप्त कर सकें। इस दौरान जिलाधिकारी महोदय ने प्रदर्शनी के निरीक्षण के दौरान सूर्य देवता पर आधारित पेन्टीेंग को स्वयं से बनाकर अपना हस्ताक्षर भी किया, प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया की जिन ब्लाकांे द्वारा विज्ञान पर आधारित शिक्षा, खेलो और पढ़ों पर आधारित प्रदर्शनी लगायी गयी है और बेहतर है उनका जनपद के शिक्षकगणों के गु्रपों पर अधिक से अधिक शेयर किया जाये और शिक्षकगणों को स्कूलों में बच्चों को बेहतर शिक्षा देने हेतु प्रेरित किया जाये। इस दौरान डायट परिसर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं द्वारा नाट्य, गायन की सुन्दर प्रस्तुति की गयी जिसका जिलाधिकारी महोदय ने सराहना भी की। कार्यक्रम का संचालन ए0आर0पी0 दीन बन्धु त्रिपाठी व आनन्द त्रिपाठी संयुक्त रूप से किया, मेले का मूल्यांकन एस0आर0जी0 व डायट प्रवक्ता के टीम द्वारा किया गया। इस अवसर पर डी0सी0 एनआरएलएम एके जौहरी, खण्ड शिक्षा अधिकारीगण, शिक्षा अधिकारीगण, विपिन शुक्ला प्रतिनिधि शिवनाडर फाउन्डेशन, एआरपीगण, डी0एल0एड0 प्रशिक्षुगण व शिक्षिकाये उपस्थित रहें।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post