श्रेयस अय्यर को स्पिनरों के खिलाफ बेहतर बल्लेबाज नहीं मानते इयान चैपल

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा है कि बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को वह स्पिनरों के खिलाफ बेहतर बल्लेबाज नहीं मानते हैं। चैपल के अनुसार उन्होंने सुना था कि अय्यर स्पिन का अच्छी तरह से सामना करते हैं पर अभी तक उन्हें ऐसा देखने को नहीं मिला है। श्रेयस यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट की पहले पारी में एक रन भी नहीं बना पाये। चैपल के अनुसार वह अभी भी अय्यर की स्पिन खेलने की क्षमता से आश्वस्त नहीं हैं और उन्हें थोड़ा घबराने वाला मानते हैं। अय्यर फिटनेस कारणों की वजह से पहले टेस्ट में नहीं खेल पाये थे पर फिट होने के बाद दूसरे टेस्ट में उन्हें जगह मिल गयी थी। चैपल ने कहा, बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी उम्मीदे के अनुसार नहीं खेले। मैं सुनता रहता हूं कि श्रेयस स्पिन गेंदबाजी के बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं पर मैंने इसे अभी तक देखा नहीं है और मुझे भरोसा भी नहीं है। मेरे अनुसार वह थोड़ा घबराये हुए हैं। चैपल ने कहा, भारतीय टीम में कुछ खिलाड़ी हैं जिनको वह स्पिनरों के खिलाफ बेहतर बल्लेबाज नहीं मानते। साथ ही कहा कि ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों ने पहली पारी में बहुत सटीक गेंदबाजी की पर इस दौरान भारतीय बल्लेबाज हमारे बल्लेबाजों की तरह ही खेलते नजर आये। चैपल ने ऑस्ट्रेलियाई पारी में अर्धशतक लगाने वाले उस्मान ख्वाजा की जमकर प्रशंसा की। इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, जब ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी की, विशेष रूप से ख्वाजा ने तो वह बहुत अच्छा था। मार्नस लाबुशेन के साथ उसकी साझेदारी काफी अच्छी थी।