शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद

मुम्बई। मुम्बई शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट पर बंद हुआ। दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के कारण बिकवाली हावी होने से सप्ताहिक एक्सपायरी के दिन बाजार में यह तेजी आई। कारोबार के दौरान आज बाजार में आईटी, वाहन और बैंकिंग शेयरों में गिरावट आई जबकि रियल्टी और पीएसई शेयरों में खरीदारी दर्ज की गयी। इसके अलावा एफएमसीजी और इंफ्रा शेयरों में गिरावट रही। दिन भर के कारोबार के बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 501.73 अंक करीब 0.84 फीसदी टूटकर 58,909.35 अंक पर बंद हुआ जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 129.00 अंक तकरीबन 0.74 फीसदी फिसलकर 17,321.90 के स्तर पर बंद हुआ।कारोबार के दौरान ब्रिटेनिया इंडस्ट्रीज , पॉवर ग्रेड कारपोरेशन, सिप्ला, बीपीसीएल और एसबीआई लाईफ इंश्यूरेंस निफ्टी के सबसे अधिक नुकसान वाले शेयर रहे जबकि अडाल इंटरप्राइसेस , हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, यूपीएल, एसबीआई और एक्सिस बैंक निफ्टी के सबसे अधिक लाभ वाले शेयर रहे।बीएसई पर लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,60,93,076 करोड़ से नीचे आकर 2,59,95,474 करोड़ रह गया। इस कारण से निवेशकों को एक लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। वहीं गत कारोबारी सत्र में बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। इससे पहले आज आज सुबह बाजार ‎गिरावट के साथ खुला। निवेशकों ने गुरुवार को सुबह कारोबार की शुरुआत ही बिकवाली और मुनाफावसूली के साथ की। आज घरेलू निवेशकों पर वै‎श्विक बाजार में चल रही मुनाफावसूली का भी नकारात्मक असर दिख रहा है। सेंसेक्‍स सुबह 124 अंकों की गिरावट के साथ 59,287 पर खुला और कारोबार शुरू किया, जबकि निफ्टी 29 अंक टूटकर 17,422 पर खुला। निवेशकों का रुख आज शुरू से ही नकारात्मक रहा। लगातार बिकवाली और मुनाफावसूली की वजह से सुबह से ही बाजार नीचे जाने लगा। निवेशकों ने शुरुआत से ही बजाज ‎फिनसर्व, एलएंडटी, हीरो मोटोकॉर्प, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील जैसी कंप‎नियों पर जमकर दांव लगाया और ये स्‍टॉक सबसे ज्यादा लाभ वाले शेयरों में आ गये। दूसरी ओर अडानी इंटरप्राइजेस, टीसीएस, इंफो‎सिस, मारु‎ति सुजुकी और पावर ‎ग्रिड कारपोरेशन जैसी कंपनियों पर दबाव है और इनके शेयरों में बिकवाली से ये सबसे अधिक नुकसान वाले शेयर की सूची में आ गईं।