बांदा। बुधवार की शाम कोतवाली नगर में आगामी पर्व शबेबारात और होली को ले कर पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में हिन्दू मुस्लिम दोनो ही धर्मों के लोगों ने शिरकत की और त्योहारों पर होने वाली समस्याओं से पुलिस और जिला प्रशासन को अवगत कराया वहीं पुलिस और प्रशासन ने सभी समस्याओं को समय रहते निस्तारण करने का आश्वासन दिया।बैठक में बिजली पानी सड़क और साफ सफाई के मुद्दे के साथ साथ सबसे ज्यादा शहर में पानी की पाइप लाइन बिछाने के कार्य की चलते जगह जगह गड्ढे और खुदी हुई सड़कों का मुद्दा उठाया गया एक्सईएन जलसंस्थान राजेश कुमार श्रीवास्तव ने होली और शबेबारात के पहले सभी सड़कों को गड्ढों को लेबल कराने की बात कही। शोभाराम कश्यप ने बांदा के सौहार्द पर सैकड़ों वर्षों का इतिहास बताया वहीद नेता ने भी सौहार्द पर प्रकाश डाला। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, सीओ सिटी गवेन्द्र गौतम, मुख्य अग्निशमन अधिकारी मुकेश कुमार, एक्सईएन जलसंस्थान राजेश कुमार श्रीवास्तव, एसडीओ विद्युत अनूप सिंह जेई नगर पालिका अरुण शर्मा समीर खान सहित विष्णु कुमार गुप्ता, सत्यप्रकाश शर्राफ, वैश्य राजेश कुमार गुप्ता पप्पू, अशोक गुप्ता, गोपाल चन्द्र अवस्थी, अखलेश शिवहरे, शोभाराम कश्यप, इदरीस भाई, मुशीर भाई वहीद नेता लल्ली भाई, आदि मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post