साइबर ठगी से बचाने को नगर में चलाया जागरूकता अभियान

रूपईडीहा, बहराइच। साइबर अपराध को रोकने के लिए पुलिस ने बुधवार को नगर में जागरुकता अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देश पर पुलिस ने बुधवार को थाना रुपईडीहा पुलिस ने बैंकों पर लोगों को साइबर ठगी के बारे जागरूक किया। इस दौरान नगरवासियों को साइबर अपराधियों द्वारा लाटरी, एनी डेस्क एप, टीम व्यूवर, एसएमएस फावर्डिंग एप, लोन एप, फेक कस्टमर केयर नंबर आदि के माध्यम से लोगों को ठगी से बचने के तरीके बताए। साथ ही बताया कि आनलाइन जाब, क्रेडिट और डेबिट कार्ड की डिटेल प्राप्त कर भी साइबर ठग खातों से रुपये उड़ा रहे है। पुलिस ने लोगों से अपील की कि लोग झूठे प्रलोभन से बचें। यदि इसके बावजूद साइबर क्राइम के शिकार होते हैं तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्प लाईन नंबर 1930 पर काल करें। साथ ही बताया कि साइबर धोखाधड़ी के मामलों में अपनी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर भी दर्ज करवा सकते हैं। लोगों को जागरूक किया गया कि आपके मोबाइल पर आए ओटीपी या एटीएम पिन को किसी के साथ शेयर न करें, फर्जी जाब के आफर्स से भी सावधान रहें। असत्यापित लिक पर क्लिक न करें, इंटरनेट मीडिया पर अज्ञात लोगों से फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें, अपनी व्यक्तिगत जानकारी आनलाइन साझा करते समय सावधानी बरतें। किसी भी झांसा या प्रलोभन देने वाले हाईपर लिक, वेबलिक्स, यूआरएल को न खोलें, क्योंकि ये आपकी निजी व वित्तीय जानकारियों को लीक कर सकते है। रूपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि लोगों को साइबर ठगी से बचाने के लिए पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है। लोगों की जागरूकता से ही साइबर ठगों को मात दी जा सकती है।