आने वाले दिनों में एयरटेल का मोबाइल टैरिफ महंगा हो सकता

नई दिल्ली। आप यदि एयरटेल मोबाइल फोन यूज करते हैं, तब आपको सतर्क हो जाना चाहिए। आने वाले दिनों में मोबाइल टैरिफ महंगा हो सकता है। टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल इस साल के मध्य में टैरिफ बढ़ाने की घोषणा कर सकती है। इसके संकेत एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने दिए है। एयरटेल के चेयरमैन मित्तल ने बताया कि एयरटेल इस साल सभी प्लान की रेट्स बढ़ाने पर विचार कर रही है। कंपनी ने पिछले महीने ही अपने मिनिमम रिचार्ज या 28 दिन की मोबाइल फोन सेवा स्कीम के शुरुआती स्तर के प्लान की कीमत 99 रुपये से करीब 57 प्रतिशत बढ़ाई थी। अब यह 155 रुपये हो गई है। सुनील भारती मित्तल ने कहा कि वोडाफोन आइडिया की जो हालत है, इसके बाद देश में एक और वोडाफोन आइडिया को झेलने का जोखिम नहीं लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार और रेगुलेटर इस हालात से पूरी तरह वाकिफ हैं। इसके बाद हमें ऐसी मजबूत टेलीकॉम कंपनियों की जरूरत है जो नए टेक्नोलॉजी में निवेश कर सकें, ग्रामीण इलाकों में शानदार कवरेज दे सकें।मित्तल ने बताया कि इस वर्ष के मध्य में मोबाइल टैरिफ बढ़ाई जा सकती है। यह बढ़ोतरी किसी एक सर्किल में नहीं बल्कि सभी जगह पर होगी। कमजोर तबकों पर कीमत बढ़ोतरी के असर को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मित्तल ने कहा कि दूसरी चीजों के दाम में हुई बढ़ोतरी के मुकाबले मोबाइल रेट में इजाफा कम ही हुआ है। शायद उनका यह कहना था कि जब कमजोर तबके के लोग 35 रुपये किलो आटा खरीद कर खा सकते हैं, तब फिर बढ़े टैरिफ को भी वहन कर सकते हैं।