सृष्टि महिला समिति ने गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के लिए लगाया परामर्श शिविर

सोनभद्र। नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड के निगाही क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सृष्टि महिला समिति ने घरौली खुर्द में आस पास के गाँव की गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा बच्चों के लिए एक परामर्श शिविर का आयोजन मंगलवार को किया। यह शिविर समिति की अध्यक्षा शशि दुहन के मार्गदर्शन में लगवाया गया था। शिविर के माध्यम से 22 महिलाये तथा 17 बच्चे लाभान्वित हुए। शिविर के दौरान क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पी पासवान एवं उनकी टीम ने आंगनवाड़ी की मदद से गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को संतुलित खान- पान, परिवार नियोजन एवं गर्भावस्था के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों पर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर शशि दुहन ने उपस्थित गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को गुड़, चना, प्रोटीन पाउडर, कैल्शियम सहित अन्य दवाइयाँ तथा बच्चों को मल्टी-विटामिन ड्रॉप वितरित की। इस दौरान सृष्टि महिला समिति की सदस्याएं संगीता मेहता, अपर्णा सिंधूर, पिंकी पासवान, अनामिका श्रीवस्तव, सुषमा सिंह, रीता सिंह, स्वाति छन्नम मौजूद रहीं।