रामलीला के दूसरे दिन सीता हरण की लीला का हुआ मंचन

बिलगांव। अजीतपारा गांव के रहुनिया परिसर में महाशिवरात्रि के उपलक्ष में 19 फरवरी से पांच दिवसीय बनवासी रामलीला की शुरुआत वृहद तरीके से की गई है। रामलीला के दूसरे दिन दूरदराज जनपदों से पधारे कलाकारों के द्वारा सीता हरण सीता की खोज सबरी आश्रम की लीला का मंचन किया गया जिसे देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। ग्राम अजीतपारा की रहुनिया परिसर में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के उपलक्ष में पांच दिवसीय बनवासी रामलीला की शुरुआत 19 फरवरी से की गई है। सायं काल से ही व्यासपीठ के द्वारा संगीत संध्या भजन मंगलाचरण आरती के साथ ही लीला का मंचन किया जा रहा है। रामलीला के दूसरे दिन कलाकारों के द्वारा सीता हरण सीता की खोज सबरी आश्रम तक की लीला का मंचन किया गया, जिसे देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। बनवासी लीला देखने के लिए दर्शकों की दिन प्रतिदिन भीड़ भी बढ़ रही है। रामलीला समिति अध्यक्ष ग्राम प्रधान नत्थू प्रसाद प्रजापति समिति से जुड़े रामरूप सिंह तबला वादक पप्पू सिंह सूर्यपाल द्विवेदी पप्पू गुप्ता प्रीतम सविता कामता सिंह फूल सिंह ने बताया कि ग्रामवासियों के जनसहयोग से पांच दिवसीय बनवासी रामलीला की शुरुआत वृहद तरीके से की। उन्होंने लीला प्रेमियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर वनवासी रामलीला देखने की अपील की है।