बैंक मित्र व बीसी सखियों को मिला सम्मान

फतेहपुर। बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से बैंक मित्र एवं बीसी सखियों के सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार को खागा नगर स्थित एक रिसार्ट में किया गया। जिसमें एक सैकड़ा से अधिक बैंक मित्र और बीसी सखियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पुरस्कृत किया गया।
बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख डीके श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि बैंक सखी की अवधारणा वर्तमान प्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है। जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। बीओबी इस पहल में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और महिलाओं को रोजगार सृजन के अवसर प्रदान कर रहा है। इसी प्रकार बैंक मित्रों के माध्यम से भी हम ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रहे हैं। आज इस आयोजन का उद्देश्य यही है कि जिन बैंक मित्रों एवं बीसी सखियों ने उत्कृष्ट कार्य किया है उन्हें पुरस्कृत किया जाए। उन्हें मोटीवेट किया जाए। इस अवसर पर व्यवसाय को नई गति अभियान का शुभारंभ भी किया गया। कार्यक्रम में फतेहपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर के बैंक मित्र और बीसी सखियां उपस्थित रहीं। इस अवसर पर उप क्षेत्रीय प्रमुख, बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय के संतोष कुमार पांडेय एवं बैंक स्टाफ उपस्थित रहा। संचालन प्रबंधक राजभाषा रामू तिवारी ने किया।