भ्रष्टाचार को लेकर अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

फतेहपुर। जिले की तीनों तहसीलों में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर व्यवस्था परिवर्तन अधिवक्ता संगठन के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तत्पश्चात जिलाधिकारी को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर मांगों को पूरा किए जाने की आवाज बुलंद की।व्यवस्था परिवर्तन अधिवक्ता संगठन के अध्यक्ष श्रीराम पटेल एडवोकेट व महासचिव सैय्यद आफि मकसूद एडवोकेट की अगुवाई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने कहा कि कलेक्ट्रेट समेत तीनों तहसीलों के कार्यालयों में भ्रष्टाचार व्याप्त है। जिसका निराकरण एक लंबे समय से नहीं हो सका है। वादकारी व अधिवक्ता भ्रष्टाचार का शिकार हो रहे हैं कोई भी कार्य नियम से नहीं होता। ज्ञापन में बताया कि सब रजिस्ट्रार कार्यालय फतेहपुर को पुरानी तहसील से कलेक्ट्रेट परिसर/तहसील परिसर में स्थानान्तरित किया जाये क्योंकि वहां पर माफियाओं का प्रभाव है व ंजीयन कराने वालों को लूटा जाता है। विगत कुछ समय से अधिवक्ताओं के साथ कर्मचारियों द्वारा अभद्रता की जा रही है। अधिवक्ता साथी अपने को सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में अधिवक्ताओं को सुरक्षा प्रदान किया जाये और अभद्रता करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो। राजस्व न्यायालयों के वादों में जो आख्या तहसील व थानों से आनी होती है उसकी कोई समय सीमा तय नहीं है। वादकारी से मनमानी धन उगाही व विशेष प्रयास करने के पश्चात ही आख्या नहीं आ पाती। ऐसी स्थिति में धारा 133 व 145 द.प्र.स., शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण, हकबंदी वाद, नक्शा दुरूस्ती वाद, चकबंदी वाद/बटवारा वाद व अन्य में आख्या की समय सीमा निर्धारित नहीं है। सभी वादकारी भ्रष्टाचार का शिकार हो रहे हैं। इस पर भी लगाम लगाई जानी चाहिए। इस मौके पर अधिवक्ताओं में संतलाल पटेल, रमाशंकर शुक्ला, शिवम गुप्ता, राम बहादुर, सुरेश कुमार, धनंजय सिंह लोधी सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।