जौनपुर। जंक्शन जौनपुर के प्लेटफार्म संख्या एक पर नेशनल ज्वाइंट काउंसिल ऑफ एक्शन के आह्वान पर नार्दन रेलवे मेंस यूनियन एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा संयुक्त रूप से धरने का आयोजन किया गया। धरने की अध्यक्षता कॉमरेड सीपी सिंह शाखा मंत्री नारर्दन रेलवे मेंस यूनियन तथा संचालन डॉ प्रदीप सिंह अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने किया। अध्यक्षता करते हुए सीपी सिंह ने कहा कि भारत सरकार यदि कर्मचारियों के पुरानी पेंशन बहाली पर शीघ्र कोई निर्णय नहीं लेती है तो देश के समस्त रेलवे कर्मचारी केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर 1968 एवं 1974 की रेल हड़ताल की पुनरावृति करने पर मजबूर होंगे जिससे भारत की आर्थिक जीवन रेखा कही जाने वाली रेलों के चक्के पूरे देश में जाम होंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी। सभा में नारर्दन रेलवे मेंस यूनियन से आर के श्रीवास्तवए अरविंद कुमार सिंहए शैलेंद्र कुमारए विद्या देवीएअनिल कुमार मिश्राए अनुज कुमार सिंहए राम सिंहए संजयए पवन त्रिवेदीए राणा प्रताप यादव तथा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर से देवेश कुमार यादवए राकेश कुमार श्रीवास्तवए सीबी सिंहए इं राजकुमार गुप्ताए डॉ फूलचंद कनौजियाए संजय पाठकए धर्मेंद्र सिंहए जयप्रकाश गुप्ताए राम कृष्ण पालए सुजीत विश्वकर्माएअमर बहादुर यादवए विजयभान यादवए संजय श्रीवास्तवए आदि विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post