ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की सहायता के लिए तैयार हूं : हेडन

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने कहा है कि भारतीय स्पिनरों के खिलाफ परेशानी का सामना कर रहे बल्लेबाजों की सहायता के लिए वह तैयार हैं। भारत दौरे में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आर अश्चिन और रविन्द्र जडेजा का सामना करने में नाकाम रहे हैं। हेडन के अनुसार अगर उनसे कहा जाएगा तो वह बल्लेबाजों की सहायता कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों पर पहले दो टेस्ट में भारतीय स्पिनरों ने अंकुश लगा दिया जिसके कारण वे एक के बाद एक पेवेलिन लौटने लगे। इस कारण टीम को दोनो ही मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने नागपुर और नई दिल्ली में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के नेतृत्व में भारतीय स्पिनरों के खिलाफ अधिकतर विकेट खोये। हेडन ने कहा कि वह भारतीय स्पिनरों के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की मदद करने के लिए खुशी-खुशी आगे आने के लिए तैयार है इसके लिए वह किसी प्रकार की फीस भी नहीं चाहते हैं। इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘‘मुझे जब भी कुछ भी करने के लिए कहा जाता है तो मैं हमेशा किसी भी समय उसके लिए तैयार हूं।’’ वहीं पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भी टीम प्रबंधन से हेडन की सेवाएं लेने को कहा है। हेडन ने स्टीव वॉ के नेतृत्व में 2001 के दौरे पर 110 की औसत से रन बनाए थे और 2004 में श्रृंखला जीतने वाली एडम गिलक्रिस्ट के नेतृत्व वाली टीम का भी वह हिस्सा थे। गिलक्रिस्ट की कप्तानी वाली टीम 1969 के बाद भारत में श्रृंखला जीतने वाली एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई टीम थी। हेडन ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ समय बिताने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कोई पैसा नहीं लेंगे पर चाहते हैं कि संचालन संस्था मौजूदा खिलाड़ियों को पिछली पीढ़ी के साथ जोड़े। वहीं ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा है कि अगर खिलाड़ी मौजूदा कोचिंग स्टाफ के साथ हेडन को जोड़ना चाहते हैं तो वह इसके लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैथ्यू व्यक्तिगत खिलाड़ियों को फायदा पहुंचा सकता है तो मुझे भरोसा है कि वे व्यक्तिगत खिलाड़ी निश्चित रूप से उसके साथ बातचीत में शामिल होंगे।’