प्रयागराज। बहुजन समाज पार्टी के तत्वधान में यमुनापार की विधानसभा 264 बारा (सुरक्षित) के अंतर्गत आने वाला सेक्टर लोहगरा की समीक्षा बैठक बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने लोहगरा स्थित रामलीला पार्क मे की। प्रदेश अध्यक्ष ने समीक्षा बैठक में उपस्थित सेक्टर बूथ के पदाधिकारियो को अपना-अपना बूथ करो मजबूत का मंत्र देकर आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में हर बूथ जिताकर बहनजी को देश का प्रधानमंत्री बनाने का बिगुल फूंका। प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि सेक्टर बूथ की कमेटी अच्छी होगी है है तो उसे रिव्यू करने की कोई जरूरत नहीं है बल्कि जो बूथ कमजोर है वहां पर नए कार्यकर्ताओं को बूथ की जिम्मेदारी देखकर उसे कैडर से लैसकर मजबूत करना होगा। लोकसभा चुनाव से पहले अगर बसपा के बूथ के पदाधिकारी अपने बूथ को मजबूत कर लिए तो प्रत्येक बूथ जिताकर बहुजन समाज के प्रत्याशी को विधानसभा व लोकसभा को बड़े आराम से जीता जा सकता है। अगर कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ की मजबूती नहीं की जाती है तो बहुजन समाज कभी भी हुकूमत नहीं बन सकता क्योंकि डा. बाबासाहेब ने कहा था कि संविधान चाहे कितना ही अच्छा क्यों न हो उसे लागू करने वाले अच्छे नहीं हैं तो संविधान गलत साबित होगा। संविधान कितना खराब क्यों ना हो उसे लागू करने वाले अगर अच्छे हैं तो संविधान खराब होने के बावजूद अच्छा साबित होगा। सर्वसमाज की बेटियों को पढ़ने-लिखने का अधिकार अगर मिला है तो सिर्फ डा. बाबासाहब की बदौलत मिला। वोट दोधारी तलवार है, सही प्रयोग करेंगे तो बाल बच्चों का भविष्य अच्छा होगा और देश का भी विकास होगा अगर वोट का गलत प्रयोग करेंगे तो बाल बच्चों का भविष्य चौपट होगा और देश विकास नहीं कर पाएगा। आजादी से पहले देश दोहरी गुलामी का शिकार था। बहुजन समाज के लोग एक ओर जहां अंग्रेजों से तो वहीं दूसरी ओर देश के राजे रजवाड़ों के शोषण के शिकार थे। आजादी के बाद बहुजन समाज में जो सामाजिक आर्थिक कमजोरी थी उसे बाबासाहेब ने संविधान में आरक्षण के माध्यम से दूर करने का प्रयास किया लेकिन संविधान विरोधी वर्तमान भाजपा की सरकार संविधान का वास्तविक रुप से शतप्रतिशत लागू नहीं करना चाहती जिसमें आज भी दलितों-पिछडो का आरक्षण आज भी पूरा नही हो पाया। बसपा भारतीय संविधान में दिए गए प्रावधानों के अनुरूप चलती है। कांशीराम साहब मंडल कमीशन लागू करो वरना कुर्सी खाली करो के तहत संसद के बाहर मंडल कमीशन रिपोर्ट तत्कालीन प्रधानमंत्री बीपी सिंह द्वारा लागू करवाया और काशीराम ने इसकी लड़ाई न लड़ते तो आजतक ओबीसी का आरक्षण न लागू हुआ होता। यदि न्याय पसंद सर्वसमाज के लोग बसपा के साथ आ जाएं तो देश में बहुजनों की सत्ता होती लेकिन आज ओबीसी समाज के लोग अप्रत्यक्ष रूप से मनुवादी व्यवस्था के पोषक बने हुए है।समीक्षा बैठक में प्रयागराज मिर्जापुर मंडल के मुख्य जोन इंचार्ज अशोक गौतम, राजू गौतम, सतीश जाटव मण्डल जोन इंचार्ज राजेश पासी, जिला अध्यक्ष टीएन जैसल, घनश्याम पटेल, अतुल कुमार टीटू, प्रवीण भारती, पंकज गौतम, चिंतामणि वर्मा, विजय सरोज, डा. एसपी सिद्धार्थ, आलोक चौधरी, भोलानाथ चौधरी, हरिश्चंद्र कुरील, सुधाकर सिंह पटेल, शिव शंकर पाल, अवधेश गौतम, समरजीत चौधरी, मनोज कुशवाहा, जगदंबा कुशवाहा, मनोज पाल, राजेश पाल, भारत लाल पाल, सीताराम पाल, इश्तियाक अहमद, प्रदीप मिश्रा, शिवानंद गुप्ता, हरी लाल कनौजिया, शिव शंकर विश्वकर्मा, महेश सिंह पटेल के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post