टीम भाग्यशाली है उसे विराट के बाद रोहित जैसा कप्तान मिला : द्रविड़

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने इस बात पर खुशी जतायी है कि टीम के पास विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने पर रोहित शर्मा जैसा सक्षम खिलाड़ी कमान संभालने के लिए तैयार था। द्रविड़ ने कहा ‘टीम बहुत भाग्यशाली’ है कि विराट के स्तर के खिलाड़ी से कप्तानी का जिम्मा संभालने के लिए रोहित जैसा क्षमतावान खिलाड़ी उसके पास था। द्रविड़ ने रोहित की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा कि उसका ड्रेसिंग रूम में सभी सम्मान करते हैं। द्रविड़ ने कहा, ‘वह उन खिलाड़ियों में से हैं जो लंबे समय से टीम में है। इस तरह के व्यक्ति आमतौर पर ज्यादा नहीं बोलते हैं पर जब बोलते हैं तो सब उनकी बातें सुनते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘वह ड्रेसिंग रूम और खिलाड़ियों की बहुत परवाह करते हैं। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि रोहित ने विराट जैसे किसी व्यक्ति से नेतृत्व संभाला है।’ वहीं कप्तान रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दोनो ही मैचों में मिली शानदार जीत का श्रेय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के शानदार प्रदर्शन को जाता है। इन दोनो ही गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम टिक नहीं पायी और उसे दोनो ही मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा।