बहराइच। आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में पोषण एवं स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से यूनिसेफ की चीफ ग्लोबल टीम ने जनपद का भ्रमण किया गया। ग्लोबल टीम में शामिल ग्लोबल मुख्य टीकाकरण डाॅ एपहेरम लिमांगो, वरिष्ठ स्वास्थ्य सलाहकार टीकाकरण डाॅ अनीसुर्रहमान सिद्दीकी, वरिष्ठ स्वास्थ्य विशेषज्ञ डाॅ गुन्टर बाउसरे, राज्य स्वास्थ्य आफीसर सत्यवीर, राज्य टीकाकरण समन्वयक डाॅ नीतेश, क्षेत्रीय समन्वयक सतीश यादव, जिला समन्वयक तहरीम सिद्दीकी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ एस.के. सिंह के साथ कलेक्ट्रेट स्थित चैम्बर में जिलाधिकारी डाॅ दिनेश चन्द्र के साथ बैठक की। बैठक के उपरान्त जिलाधिकारी डाॅ चन्द्र ने टीम के सदस्यों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही टीम के सदस्यों को गुड भी भेंट किया। जिलाधिकारी डाॅ चन्द्र ने यूनिसेफ की ग्लोबल टीम को बताया कि जनपद में अवस्थित उप स्वास्थ्य केन्द्रों का सुदृढ़ीकरण एवं संसाधनों से आच्छादित कर एएनएम की उपस्थिति सुनिश्चित कराकर संस्थागत प्रसवों में सुधार लाया गया है। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्रों पर पूरी क्षमता के साथ मुख्यमंत्री सुपोषण घर व पोषण पुनर्वास केन्द्रों का संचालन कर बच्चों को कुपोषण से मुक्त कराया जा रहा है। जिलाधिकारी डाॅ चन्द्र ने बताया कि आकांक्षात्मक जनपद में स्वास्थ्य एवं पोषण के इंडीकेटर्स में निरन्तर सुधार आ रहा है। जबकि आकांक्षात्मक जनपदों के लिए निर्धारित आधारभूत संरचना संकेतकों तथा उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य व पोषण के क्षेत्र में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने पर जनपद को सम्मानित भी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जिले में बच्चों को टीकाकरण के साथ-साथ उनके पोषण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण वाटिका भी स्थापित किया गया है। बैठक के दौरान यूनिसेफ की ग्लोबल टीम द्वारा पोषण एवं स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए जिलाधिकारी डाॅ चन्द्र द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। उल्लेखनीय है कि पोषण एवं स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति जानने के लिए यूनिसेफ की ग्लोबल टीम ने बीएचएसएनडी सत्र अमवा, अर्बन स्वास्थ्य केन्द्र सलारगंज, स्वास्थ्य केन्द्र इत्यादि का भ्रमण के साथ-साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ गृह भ्रमण कर ग्रामवासियों से फीडबैक भी प्राप्त किया। भ्रमण के दौरान टीम ने टीकाकरण, कोल्डचेन व्यवस्था, आबर्जव कवच, मोबाइल एप्लीकेशन, डाटाइंट्री इत्यादि की भी जानकारी प्राप्त की। टीम ने बीएचएसएनडी सत्रों में एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री के क्रियाकलापों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post