सोनभद्र। गुरुवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के झिंगुरदा क्षेत्र ने निगमित सामाजिक दायित्व(सीएसआर) के तहत वार्ड क्रमांक 07 में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र, बैसवारी टोला में निःशुल्क पोषण शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर के माध्यम से गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा बच्चों को गुड़, चना, प्रोटीन पाउडर, मूंगफली, दलिया,खजूर,स्वास्थ्यवर्धक पेय, लेक्टोजन इत्यादि का वितरण किया गया । कार्यक्रम के दौरान 145 महिलाएं व बच्चे लाभान्वित हुए ।इस अवसर पर झिंगुरदा क्षेत्र की नोडल अधिकारी (सीएसआर) पारुल यादव ने सभी महिलाओं को अपने खानपान का विशेष रूप से ध्यान रखने, नियमित अंतराल पर चिकित्सक से जांच करवाने तथा शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया । गौरतलब है कि झिंगुरदा क्षेत्र के सौजन्य से सीएसआर के तहत समय- समय पर स्वास्थ्य व पोषण शिविर का आयोजन किया जाता रहा है जिसमें बड़ी संख्या में आस पास के जरूरतमंद लोग लाभान्वित होते हैं ।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post