देवरिया। जिला मजिस्ट्रेट जितेंद्र प्रताप सिंह ने 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत जनपद के शिवालयों/मंदिरों पर आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधापूर्वक दर्शन/पूजन किये जाने हेतु आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने के लिए अधिकारियों को नामित किया है। सभी प्रमुख मंदिरों पर सुनिश्चत कराये जाने वाली व्यवस्था हेतु उत्तरदायी विभाग/अधिकारी गण को भी नामित किया है। संबंधित उप जिला मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी अधिशासी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पूर्ण रुप से उत्तरदायी होंगे तथा इसके अतिरिक्त यदि तत्कालिकता के दृष्टिगत किसी अन्य व्यवस्था की आवश्कता प्रतीत हो तो तत्काल उसकी व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे एवं किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति या महत्वपूर्ण तथ्यों/घटनाओं से तत्काल जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक को अवगत करायेंगे।जिला मजिस्ट्रेट ने बाबा दुग्धेश्वरनाथ मंदिर रुद्रपुर हेतु आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत रुद्रपुर एवं पर्यवेक्षण अधिकारी के रुप में उप जिला मजिस्ट्रेट रुद्रपुर को नामित किया है। इसी प्रकार आवश्यक व्यवस्थाओं के दृष्टिगत नीलकण्ठ मंदिर बरहज के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गौरा बरहज एवं पर्यवेक्षण अधिकारी के रुप में उप जिला मजिस्ट्रेट बरहज, बाबा महेन्द्रानाथ मंदिर बरहज के लिए बीडीओ बरहज एवं पर्यवेक्षण अधिकारी के रुप में उप जिला मजिस्ट्रेट बरहज, बाबा दीर्घेश्वरनाथ मंदिर सलेमपुर हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मझौलीराज एवं पर्यवेक्षण अधिकारी के रुप में उप जिला मजिस्ट्रेट सलेमपुर, सोहनाग धाम मंदिर के लिए बीडीओ सलेमपुर एवं पर्यवेक्षण अधिकारी के रुप में उप जिला मजिस्ट्रेट सलेमपुर, सोहगरा धाम मंदिर बनकटा हेतु बीडीओ बनकटा एवं पर्यवेक्षण अधिकारी के रुप में उप जिला मजिस्ट्रेट भाटपाररानी, मेदी पट्टी बघौचघाट हेतु बीडीओ पथरदेवा एवं पर्यवेक्षण अधिकारी के रुप में उप जिला मजिस्ट्रेट सदर, शिव मंदिर कचहरी चैराहा देवरिया हेतु अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद देवरिया एवं पर्यवेक्षण अधिकारी के रुप में उप जिला मजिस्ट्रेट सदर तथा शिव मंदिर अगस्तपार हेतु बीडीओ देवरिया एवं पर्यवेक्षण अधिकारी के रुप में उप जिला मजिस्ट्रेट सदर को नामित किया है। बाबा सोमनाथ मंदिर देवरिया व शिव मंदिर न्यू कालोनी देवरिया हेतु अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद देवरिया एवं पर्यवेक्षण अधिकारी के रुप में उप जिला मजिस्ट्रेट सदर को नामित किया हैं।सभी प्रमुख मंदिरों में महिला/पुरुष श्रद्धालुओं के लिए पृथक-पृथक बल्लियों की मजबूत बैरीकेडिंग की व्यवस्था नगरीय क्षेत्र हेतु संबंधित अधिशासी अधिकारी(नगरपालिका परिषद/नगर पंचायत)ग्रामीण क्षेत्र हेतु संबंधित खंड विकास अधिकारी/एडीओ पंचायत सुनिश्चित करायेंगे। दुग्धेश्वरनाथ मंदिर रुद्रपुर में अधिशासी अभियंता प्रान्तीय खण्ड एवं दीर्घेश्वरनाथ मंदिर मझौलीराज में अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड लोक निर्माण विभाग देवरिया स्वयं अपने पर्यवेक्षण में बैरीकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। प्रमुख मंदिरों पर आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को सुविधापूर्वक व्यवस्थित कराने हेतु पार्किंग की व्यवस्था करायी जायेगी, जिसमें पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, वाहनो के मध्य उचित दूरी, पार्किंग स्थल में वाहनो के आने-जाने हेतु रास्ते की व्यवस्था, स्टाफ की तैनाती, क्रेन, साइनेज मोबाईल टायलेट आदि सहित समस्त आवश्यक कार्य हेतु संबंधित अधिशासी अधिकारी/पुलिस क्षेत्राधिकारी/अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग/संबंधित उप जिला मजिस्ट्रेट को नामित किया गया है। अनवरत पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, विद्युत कनेक्शन, विद्युत तारों एवं ट्रान्सफार्मर इत्यादि को सुरक्षा की दृष्टि से चेक के कार्य हेतु संबंधित बीडीओ/अधिशासी अधिकारी(नगरपालिका परिषद/नगर पंचायत) संबंधित अधिशासी अभियंता विद्युत एवं सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा को नामित किया गया है। मंदिरों/शिवालयों पर आने वाले शिवभक्तों/श्रद्धालुओं को स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, साफ-सफाई, प्रमुख मंदिरो/शिवालयों पर सुरक्षा की दृष्टिगत सीसीटीवी/ड्रोन कैमरा की व्यवस्था तथा उसकी माॅनिटरिंग हेतु कर्मचारी तैनात करने की व्यवस्था, पब्लिक एड्रेस सिस्टम(लोक सम्बोधन प्रणाली) स्थापित करने की व्यवस्था, फ्लेक्सी बैनर/साइनेज लगाये जाने की व्यवस्था हेतु संबंधित बीडीओ/अधिशासी अधिकारी(नगरपालिका परिषद/नगर पंचायत) को नामित किया गया है। स्वास्थ्य टीम मय एम्बुलेन्स व चिकित्सक की व्यवस्था हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को नामित किया गया है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post