फतेहपुर। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के तत्वाधान में निकाली जा रही मिशन भुगतान भारत यात्रा प्रदेश अध्यक्ष सूरजदीन विश्वकर्मा की अगुवाई में जिले पहुंची। यात्रा के नहर कालोनी प्रांगण पहुंचते ही बड़ी संख्या में जमाकर्ता व अभिकर्ता भी यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंच गये। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ठगी पीड़ित काफी समय से अपनी मांगे उठा रहे हैं लेकिन उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है। पीड़ितों की समस्याएं सुनकर ठगी करने वाले कंपनियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। नहर कालोनी प्रांगण में उमड़े जमाकर्ताओं व अभिकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हजारों ठग कम्पनियों व सोसाइटीज के द्वारा ठगी के शिकार बने लाखों भारतीय नागरिकों ने आत्महत्या कर ली है और लाखों आत्महत्या की कगार पर हैं। ठगों ने देश के लगभग बीस करोड़ परिवारों को ठगा है। पुलिस धोखाधड़ी एवं ठगी के मुकदमें लिखने में घोर लापरवाही बरत रही है और ठगी पीड़ित न्याय के लिए दर-दर ठोंकरे खा रहे हैं। इसी को लेकर यह यात्रा निकाली गई है जो विभिन्न प्रांतों व जिलों में भ्रमण करके यहां पहुंची है। आंदोलन की जानकारी मिलने पर एसडीएम मौके पर पहुंचे। तत्पश्चात डीएम को संबोधित एक ज्ञापन उन्हें सौंपा गया और मांग की गई कि शासन द्वारा नियुक्त सक्षम अधिकारी व सहायक क्षम अधिकारी के कार्यालयों पर बड्स एक्ट 2019 की पट्ठिका प्रदर्शित करायें ताकि ठगी पीड़ित सरलतापूर्वक अपने भुगतान के दावे शासन के समक्ष प्रस्तुत कर अपना भुगतान 180 कार्य दिवस में प्राप्त कर सकें। अभिकर्ताओं के खिलाफ दर्ज झूठे मुकदमों को वापस लिया जाये और ठग कम्पनियों व सोसाइटीज के विरूद्ध बड्स एक्ट 2019 के तहत ठगी व धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया जाये। कलेक्ट्रेट, तहसील, थाने व अन्य सार्वजनिक सरकारी कार्यालयों में बड्स एक्ट 2019 के बैनर लगवायें ताकि ठगी पीड़ित ठगों के विरूद्ध शासन प्रशासन को सूचना देकर राष्ट्र को ठगमुक्त एवं बेईमान रहित बनवाने में शासन प्रशासन की सहायता कर सकें। इसके अलावा बड्स एक्ट 2019 व यूपीपीआईडी एक्ट 2016 के अंतर्गत सक्षम अधिकारी किसी एक ही अधिकारी को बनाया जाये। इस मौके पर संयोजक मदन लाल आजाद, प्रदीप कुमार, विजय कुमार सविता, रामसरन दास, सतीश कुमार विश्वकर्मा, अमृतलाल, राम औतार, रामशंकर सविता, आर सिंह सहित बड़ी संख्या में जमाकर्ता व अभिकर्ता मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post