एसडीएम सीओ ने किया फखरपुर थाने का औचक निरीक्षण

बहराइच। आगामी महाशिवरात्रि, होली त्यौहार के उपलक्ष्य में एसडीएम व सीओ ने फखरपुर थाने का औचक निरीक्षण किया। समस्त उप निरीक्षक व बीट आरक्षियो के साथ एसडीएम महेश कुमार कैथल, सीओ कमलेश सिंह ने बैठक कर त्योहार रजिस्टर की जांच की व क्षेत्र में अब तक घटित घटना, दुर्घटना के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी ने बताया जहां-जहां पर होलिका स्थल का विवाद है वह समय रहते बीट प्रभारी मौके पर जाकर जांच करें व उन्हें तत्काल प्रभाव से नियमानुसार मामले का निस्तारण करें। महिला बीट प्रभारियों को निर्देशित किया कि बीट रजिस्टर को मेंटेन कर गांव-गांव जाकर सखी सहेलियों से वार्तालाप करें। उन्हें कानून की जानकारी प्रदान करते हुए महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करें। एसडीएम महेश कुमार कैथल ने बताया जिस जगह भी होलिका स्थल की जमीन पर कब्जेदारी की सूचना मिले उस जगह लेखपाल को लेकर तत्काल प्रभाव से खाली कराएं। कहीं भी रंग में भंग ना पड़े। हर जगह सम्भ्रांत लोगों की टीम बनाकर वार्ता करे। जिस भी शिवालय पर शिव बारात या शोभायात्रा निकलने की सूचना है समय रहते तत्काल अवगत कराकर परमीशन कराने के निर्देश दें। जिससे कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे। इस मौके पर थानाध्यक्ष फखरपुर वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि 356 जगहों पर होलका जलाई जाती हैं। बीट प्रभारियों को निर्देशित किया गया अपने अपने क्षेत्र की जांच कर रिपोर्ट करे। इस मौके पर एसएसआई बिंदेश्वरी यादव के साथ समस्त स्टॉप मौजूद रहा।