लखनऊ। बाबू बनारसी दास एजूकेशनल ग्रुप एवं स्पिक मैके के संयुक्त तत्वाधान में परिसर स्थित डा0 अखिलेश दास गुप्ता आडिटोरियम में क्लासिकल संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बी0बी0डी0 एजूकेशनल ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती अलका दास गुप्ता एवं बी0बी0डी0 ग्रुप के प्रेसीडेंट विराज सागर दास की प्रेरणा से हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत बाबू बनारसी दास एजूकेशनल ग्रुप के मुख्य अधिशासी निदेशक आर0के0 अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर ओडिसी नृत्यगंना मुधलिता महापात्रा एवं सितारवादक शाकिर खान, सभी डायरेक्टर, डीन, फैकल्टी एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बी0बी0डी0 एजूकेशनल ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती अलका दास गुप्ता ने सभी कलाकारों को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि बी0बी0डी0 परिवार के लिये बडेघ् गर्व की बात है कि इतने बड़े कलाकार आज यहां सांस्कृतिक धरोहर की प्रस्तुति दे रहे है। उन्होने कहा कि जैसे ही मुझे पता चला कि ऐसे महान कलाकार बी0बी0डी0 ग्रुप का हिस्सा बनना चाहते है मुझे काफी प्रसन्नता हुयी। मुझे अपने कालेज के दिनां की याद आ गयी जहां इतने बड़े कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देते थे जिन्हे देखना और सुनना गर्व की बात माना जाता था। हम सभी को क्लासिकल संगीत का आनन्द लेना चाहिये। कार्यक्रम की शुरूआत शाकिर खान ने राग यमन कल्याण पर सितार बजाकर उपस्थित दर्शको का मन मोह लिया। तबले पर उन्मेश बनर्जी एवं तानपुरा पर सिद्धेय ने भरपूर साथ दिया। प्रसिद्ध ओडिसी नृत्यगंना मुधलिता महापात्रा ने जगन्नाथ अष्टकम, जनसम्मोहिनी पेल्लवी एवं श्रीकृष्ण लीलाओं पर आधारित विभिन्न मुद्राओं में नृत्य कर दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया। सितारवादक वशिष्ठ नारायन एवं पखावज पर छोटे राय ने मधुरमयी संगीत दिया।कार्यक्रम के अन्त में डा0 एस0एम0के0 रिजवी, डीन स्टूडेन्ट वेलफेयर, बीबीडीयू ने सभी के प्रति धन्यवाद व आभार प्रेषित किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post