मऊ।महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत आज अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।बैठक के दौरान शांति समिति के सदस्यों ने त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में अपने विचार रखे। शांति समिति के सदस्यों द्वारा बिजली के जर्जर तारों को बदलने, जुलूस के मार्गां की साफ सफाई, मंदिरों में पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था, जुलूस वालें रास्तों से मांस, मछली की दूकानों को हटाने एवं जुलूस वाले रास्तों को अतिक्रमण तथा गड्ढों से मुक्त कराने की मांग की गई।बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने महाशिवरात्रि पर्व की अग्रिम बधाई देते हुए शांति समिति के सदस्यों द्वारा उठाई गई समस्यायो का आगामी त्योहार के पूर्व ही समाधान कराने का आश्वासन दिया। उन्हाने कहा कि समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी एवं सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी त्यौहार के पूर्व ही जुलूस वालें रास्तों का रूट मार्च करें एवं जो भी समस्याएं है उसका दो दिन में समाधान करें। अपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को जुलूस वालें रास्तो में बिजली के लटके तारों को ठीक कराने एवं जुलूस के रास्तो की साफ-सफाई कराने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दिये। उन्होने कहा कि जुलूस के प्रायोजकगण डी0जे0 को निर्धारित मानक के अनुरूप ही बजवायें एवं डी0जे0 में धार्मिक आयोजन के अनुसार की गाने बजाये किसी भी प्रकार के अभद्र गाने न बजवायें अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित डी0जे0 वालो के खिलाफ कार्यवाई की जायेगी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने शांति समिति के सदस्यों द्वारा उठाई गई समस्याओं को सभी संबंधित अधिकारियों को त्योहारों से पूर्व ही ठीक कराने के निर्देश दिए, साथ ही समस्याओं के समाधान में लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी। उन्होंने परंपरागत रूप से ही त्योहारों को मनाने को कहा।बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने शांति समिति के सदस्यां की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि सभी मंदिरो में पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। अपर पुलिस अधीक्षक ने महाशिवरात्रि के जुलूस को परम्परागत रूट से ले जाने एवं जुलूस को समय से प्रस्थान कराने तथा उसका समापन कराने को कहा। उन्होने जुलूस को चार भागो में बाटकर प्रत्येक भाग का प्रभारी बनाने एवं उनकी सूची उपलब्ध करानें को भी कहा। जिससे जुलूस का शांतिपूर्वक समापन कराया जा सके। अपर पुलिस अधीक्षक ने डी0जी0 एवं जुलूस की उॅचाई को निर्धारित मानक के अनुरूप रखने के निर्देश दिये, जिससे किसी भी प्रकार की घटना घटित न हो तथा जुलूस वालें रास्तों से मांस, मछली की दूकानों को हटवाने के भी निर्देश सम्बन्धित थानाध्यक्ष को दिये। उन्होंने कहा कि त्यौहार खुशियां लेकर आता हैं इन्हें हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाए। आगामी चुनाव का प्रभाव इन त्योहारों पर नहीं पड़ना चाहिए। किसी भी अप्रिय घटना से बचें, अगर कहीं भी कोई संदिग्ध स्थिति की संभावना बनती हो, तो तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करें।इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट, नगर क्षेत्राधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी एवं समस्त क्षेत्राधिकारी तथा एस.एच.ओ. सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post