वृक्षारोपण कर शहीदों को दिया श्रध्दाजंलि

जौनपुर। अल्फावेटज प्री स्कूल देवनगर रुहट्टा मे जम्मू कश्मीर में चार साल पहले हुए पुलवामा हमले की बरसी पर मंगलवार को अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट परिवार के तरफ से श्रद्धांजली और वृक्षारोपण का कार्य किया गया। अब्दुल्ला तिवारी ने बताया कि ट्रस्ट की तरफ से शहीदों के याद मे वृक्षारोपण किया गया और कैडल जलाकर मौन रखकर स्कूल के छात्र और शिक्षक और शिक्षिकाओं के साथ सभी सदस्यों ने श्रद्धांजलि दिया । उर्वशी सिंह ने कहा कि आज शहीद सैनिकों के सम्मान में उनको श्रद्धांजलि दी गई है आप सबका बलिदान समाज पर ऋण है। दीपक श्रीवास्तव पत्रकार ने कहा कि मां भारती के अमर वीर सपूतों को शत-शत नमन करते है।आप सभी का त्याग और बलिदान हम सभी को आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट करता है। इनके परिजनों को भगवान दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। पुलवामा हमले में शहीद जवानों के परिवार वालों को सरकार द्वारा पूरी मदद की जानी चाहिए । विद्यालय के प्रबंधक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि उनकी बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान प्रत्येक भारतीय को एक मजबूत और समृद्ध देश की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है। ज्ञान चंद्र गुप्ता ने कहा कि आज के परिवेश में छोटे बच्चों को अपने देश के बारे में पहले से ही बताने की आवश्यकता है। प्रियंका श्रीवास्तव, अदिति श्रीवास्तव दीक्षा सिंह, निशी मिश्रा, स्नेहा सिंह मौजूद रही।