तुर्की, सीरिया को भेजे गए सात करोड़ रुपए के दवा, उपकरण

नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि भूकंप प्रभावित तुर्की और सीरिया को सात करोड़ रुपए की जीवन रक्षक दवाएं, सुरक्षात्मक वस्तुएं और महत्वपूर्ण देखभाल उपकरण भेजे गये हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने मंगलवार को एक ट्वीट में तुर्की और सीरिया को आपातकालीन राहत सामग्री प्रदान करने के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत “वसुधैव कुटुम्बकम” की अपनी सदियों पुरानी परंपरा की भावना से दोनों देशों को सहायता प्रदान कर रहा है।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि छह फरवरी को जब सीरिया और तुर्की में दो शक्तिशाली भूकंप आए, तो हिंडन एयरबेस पर राहत सामग्री की व्यवस्था की गई, जिसमें जीवन रक्षक आपातकालीन दवाएं और सुरक्षात्मक उपकरण शामिल थे। इस खेप में 5,945 टन आपातकालीन राहत सामग्री शामिल थी।