राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं आज से,प्रदेश के 147 केंद्रों पर 65 हजार छात्र देंगे परीक्षा

प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के सत्र दिसंबर 2022 की परीक्षाएं 14 फरवरी से प्रारंभ हो रही हैं। उक्त जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने बताया कि परीक्षाएं 31 मार्च को समाप्त होंगी।प्रोफेसर सिंह ने बताया कि  प्रयागराज, लखनऊ, बरेली, वाराणसी, गोरखपुर, आजमगढ़, झांसी, कानपुर, नोएडा, मेरठ, आगरा तथा अयोध्या क्षेत्रीय केंद्र से सम्बद्ध अध्ययन केंद्रों से नामांकित 65000 शिक्षार्थी प्रदेश में लगभग 147 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। परीक्षाएं दो पालियों में प्रातः 10:00‌ से 1:00 बजे तक तथा दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक आयोजित की जाएंगी। जेल बंदी परीक्षार्थी प्रदेश के 8 केन्द्रीय कारागारों प्रयागराज, आगरा, आजमगढ़, गाजियाबाद, अयोध्या, बरेली, मेरठ एवं फतेहपुर में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों में ही परीक्षा देंगे। कुलपति प्रोफेसर सिंह ने बताया कि परीक्षा सामान्य प्रश्नपत्रों की तरह निबंधात्मक शैली में आयोजित की जाएगी। जिसकी समयावधि 3 घंटे की रहेगी। जबकि ओएमआर आधारित प्रश्नपत्रों की परीक्षा वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय होगी। जिसकी समयावधि 2 घंटे निर्धारित की गई हैं। परीक्षा से सम्बन्धित समय सारणी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।  इस बार की परीक्षा में शामिल होने वाले सभी शिक्षार्थियों के प्रवेश पत्र ऑनलाइन कर दिए गए हैं। शिक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक श्री देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार, गैलरी सहित प्रत्येक परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरा लगवाए जा रहे हैं। पारदर्शिता पूर्ण  नकल विहिन परीक्षा संपन्न कराने के लिए उड़ाका दल एवं पर्यवेक्षकों की टीम का गठन कर लिया गया है।  परीक्षा के सकुशल संपादन के लिए विश्वविद्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जहां परीक्षा केंद्रों के प्राचार्य, केंद्राध्यक्ष तथा केन्द्र समन्वयक परीक्षा समय में कंट्रोल रूम से संपर्क बनाए रखेंगे। इसके साथ ही क्षेत्रीय केंद्र वार समस्या का समाधान करने के लिए परीक्षा विभाग के कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है।