देवरिया।राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत विद्युत सखी योजना की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में आहूत की गयी। उक्त आयोजित बैठक में अधिशाषी अभियंता सलेमपुर / गौरीबाजार / देवरिया, समस्त नोडल ब्लाक मिशन प्रबन्धक एवं जिला मिशन प्रबन्धक के द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त आयोजित बैठक में विद्युत बिल कलेक्शन के सापेक्ष कमीशन भुगतान, एक्टीव नये विद्युत सखी को अतिशीध बिजली घर / डीविजन में बैठने की समूचित व्यवस्था उपलब्ध कराने, चयनित कलस्टर के सापेक्ष विद्युत सखी को एक्टीव करने की प्रगति, विद्युत बिल कलेक्शन हेतु उपभोक्ता की सूची एवं विवरण उपलब्ध कराने, नियमित स्थानिय क्षेत्र में कैम्प के माध्यम से बिल कलेक्शन, स्थानीय स्तर पर लाईनमेन / जुनियर अभियंता / सव-डीवीजन अधिकारी के द्वारा रोस्टर तैयार कर नियमित क्षेत्र भ्रमण / जनसम्पर्क स्थापित कराने में विद्युत सखियों की सहभागिता एवं विद्युत विभाग अपने स्थानिय सब स्टेशन / डीवीजन पर क्षेत्र में कार्य करने वाले विद्युत सखियों का नाम एवं मोबाईल नम्बर चस्पा करने आदि पर विस्तृत समीक्षा की गयी। चयनित कलस्टर के सापेक्ष विद्युत सखियों को एक्टिव कराने हेतु सम्बन्धित ब्लाक मिशन प्रबन्धक को निर्देशित किया गया, साथ ही साथ विद्युत सखी के माध्यम से अधिक बिल कलेक्शन कराने हेतु सम्बन्धित अधिशाषी अभियंता को उक्त एजेण्डा के सापेक्ष निर्देशित किया गया, जिससे विद्युत सखियों को स्थानीय स्तर पर ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं से समन्वय स्थापित हो सके अधिशाषी अभियंता को नये विद्युत सखियों को पहचान पत्र जारी करने हेतु एवं सब-डीविजन / बिजली घर / डीविजन में संबन्धित विद्युत सखियों का नाम एवं मोबाईल नम्बर चस्पा करने हेतु अधोहस्ताक्षरी के द्वारा निर्देशित किया गया। बैठक के अन्त में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त नोडल ब्लाक मिशन प्रबन्धक को निर्देशित किया गया कि माह फरवरी, 2023 तक अपने विकास खण्ड से सम्बन्धित अवशेष 171 (क्लस्टर के सापेक्ष) विद्युत सखियों को सक्रिय कर बिल कलेक्शन का कार्य प्रारम्भ करवाये।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post