औद्योगिक विकास के लिए निवेश कुम्भ में 166 निवेशकों को प्रदान किये गये एमओयू प्रमाण-पत्र

बहराइच। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था के आकार को वन ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाने के उद्देश्य से देश तथा विदेशों से पूंजी निवेश आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा, जनप्रतिनिधियों के मार्गदर्शन, उद्यमियों, निर्यातकों एवं व्यापारियों के सक्रिय सहयोग तथा अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रयासो से जिला प्रशासन एवं जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र के सौजन्य तथा आई.आई.ए. चैपटर एवं उद्योग व्यापार मण्डल के सहयोग से आयोजित हुए निवेश कुम्भ के दौरान आकांक्षात्मक जनपद में अब तक रू. 4529.61 करोड़ के कुल 173 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। जिसके सापेक्ष 14 सेक्टरों में रू. 4470.61 करोड़ के 166 निवेश प्रस्ताव को एमओयू प्रमाण-पत्र निर्गत किये गये है। जिसके सापेक्ष प्रत्यक्ष रूप से 83090 लोगों को रोज़गार के अवसर प्राप्त होंगे। सेक्टरवार प्राप्त निवेश प्रस्तावों के सापेक्ष वितरित किये गये एमओयू प्रमाण-पत्र के वितरण की जानकारी देते हुए डीएम डाॅ. चन्द्र ने बताया कि सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन सेक्टर अन्तर्गत रू. 1132 करोड़ लागत के 71 निवेश प्रस्ताव, उद्यान विभाग अन्तर्गत अन्तर्गत रू. 170 करोड़ लागत के 23, दुग्ध एवं डेयरी विकास सेक्टर अन्तर्गत रू. 100.21 करोड़ लागत के 09, हाउसिंग सेक्टर अन्तर्गत रू. 400 करोड़ लागत के 08, पर्यटन विकास सेक्टर अन्तर्गत रू. 77 करोड़ लागत के 06, अतिरिक्त उर्जा सेक्टर अन्तर्गत रू. 635 करोड़ लागत के 02, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेक्टर अन्तर्गत रू. 25 करोड़ लागत के 02 तथा आई.टी. एण्ड इलेक्ट्रनिक्स सेक्टर अन्तर्गत रू. 25 करोड़ लागत के 02 निवेश प्रस्तावों के सापेक्ष निवेशकों को एमओयू प्रमाण-पत्र निर्गत किये गये है। जिससे लगभग 12131 लोगों को रोज़गार के अवसर प्राप्त होंगे। इसी प्रकार फारेस्ट सेक्टर अन्तर्गत रू. 69.90 करोड़ लागत के 10 निवेश प्रस्ताव, मत्स्य सेक्टर अन्तर्गत रू. 01 करोड़ लागत के 01, सहकारिता सेक्टर अन्तर्गत रू. 1805 करोड़ लागत के 02, तकनीकी शिक्षा सेक्टर अन्तर्गत रू. 17.50 करोड़ लागत के 04, पशुपालन एवं पशुधन विकास सेक्टर अन्तर्गत रू. 26 करोड़ लागत के 26, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन सेक्टर अन्तर्गत रू. 02 करोड़ लागत के 01 तथा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन सेक्टर अन्तर्गत रू. 02 करोड़ लागत के 01 निवेश प्रस्ताव के सापेक्ष निवेशकों को एमओयू प्रमाण-पत्र निर्गत किये गये है। जिससे लगभग 70959 लोगों को रोज़गार के अवसर प्राप्त होंगे। इस प्रकार कुल 14 सेक्टर अन्तर्गत रू. 4470.61 करोड़ लागत के 166 निवेश प्रस्ताव जिसके द्वारा लगभग 83090 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोज़गार के अवसर उपलब्ध होंगे। जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र ने जिले के अधिकारियों को निदेश दिया है कि निवेश प्रस्तावों के सम्बन्ध में निवेशकों की समस्याओं एवं जिज्ञासाओं समयबद्धता के साथ समाधान कराया जाय। निवेश प्रस्तावों को धरातल पर क्रियान्वित करने हेतु अपेक्षित सभी प्रकार अनुमतियों एवं अनापत्तियों को समयान्तर्गत निर्गत किया जाये ताकि औद्योगिक इकाईयों की स्थापना का कार्य जिले में सरलता पूर्वक हो सके। डीएम डाॅ. चन्द्र ने सभी निवेशकों को आश्वस्त किया कि शासन की मंशानुरूप उन्हें अनुमन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।