शिक्षा विभाग ने निपुण भारत मिशन के तहत नुक्कड़ नाटक कर किया जागरूक

पीडीडीयू/चंदौली।दिन शुक्रवार को ग्राम मवई खुर्द में गंजी प्रसाद चौराहा स्थित बेसिक शिक्षा विभाग जनपद चंदौली द्वारा निपुण भारत मिशन उत्तर प्रदेश के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गांव के बच्चों और उनके माता पिता को इस कार्यक्रम के माध्यम से आज के परिवेश में शिक्षा का महत्व बताया और लोगो को जागरूक करते हुए बताया की निपुण भारत मिशन माध्यम से छात्रों को प्राथमिक शिक्षा हेतु सक्षम वातावरण का निर्माण किया जाएगा। इस योजना के तहत तीसरी कक्षा के छात्रों को साक्षरता और संख्यात्मक कौशल बनाने का प्रयास किया जाएगा। जिससे कि आने वाले समय में उनको शिक्षा प्राप्त करने में कोई परेशानी न हो। इस कार्यक्रम के दौरान बीईईओ मुख्यालय नोडल शिक्षक शिव कुमार भारती, उमेश चंद्र यादव, निरुद्दीन,धर्मेंद्र कुमार प्रेमी सहित नुक्कड़ नाटक की टीम और शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।