स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिलास्तम्भ पर जाकर पदरज संग्रह करते हुए उन्हें किया नमन

बहराइच।विकास क्षेत्र पयागपुर एवं चित्तौरा स्थित कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी परिसर में स्थापित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिलास्तम्भ पर जाकर पदरज संग्रह करते हुए उन्हें नमन किया गया तथा भावपूर्ण पुष्पांजलि, सुगंधित धूप दीप नैवेद्य अर्पित किया गया। इसी क्रम में ग्राम इनायतपुर रूकनापुर जाकर दो महान स्वतंत्रता सेनानियों के वीरांगना श्रीमती रघुवती देवी पत्नी स्व रामराज श्रीवास्तव, एवं श्रीमती सावित्री देवी पत्नी स्व रामचन्द्र उर्फ धर्मव्रत को रमेश कुमार मिश्र प्रदेश कार्यवाहक महामंत्री एवं बहराइच संगठन के महामंत्री एवं पदरज संग्रह अभियान के पर्यवेक्षक आदित्यभान सिंह ने अंगवस्त्र (साड़ी) भेंट कर सम्मानित किया। विकास क्षेत्र चित्तौरा के ग्राम कैमी निवासी जाहिर अली, अब्दुल रहमान, एवं दोस्त मोहम्मद को बाबूलाल वर्मा, विनय सिंह महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी एवं आदित्य भान सिंह ने अंगवस्त्र, तिरंगा, गमछा ओढ़ाकर सम्मानितकिया। इस अवसर पर रामचन्द्र उर्फ धर्मव्रत के सुपौत्र अमन श्रीवास्तव एवं रामराज श्रीवास्तव के ज्येष्ठ पुत्र सुरेश कुमार श्रीवास्तव, ग्राम रजुआपुर निवासी बाबा राम करन के दत्तक पुत्र बाबूलाल वर्मा ने बताया कि उपरोक्त पूर्वजों स्वतंत्रता सेनानियों ने स्वतंत्रता संग्राम में देश की आजादी में 1932,1942 में पूज्य बापू के आवाहन पर भाग लिया था। जिसके फलस्वरूप उन्हें कठोर मानसिक, और शारीरिक यातनाएं दी गईं थीं और कारावास की सजा भोगी थी। अंग्रेजों ने जमीन और घर जब्त कर नीलाम कर दिया था। सरकार की तरफ से आज तक हमें स्वतंत्रता सेनानी की कोई सुविधा नहीं मिली है और न ही हमारे भाइयों को। हमें आज गौरव प्राप्त हुआ है कि स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी के आवाहन पर स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारियों के एकजुटता के प्रतीक प्रदेश कार्यवा महामंत्री रमेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान एवं उनके उत्तराधिकारियों के अस्तित्व की रक्षार्थ शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों के पद रज संग्रह अभियान में हमें सम्मान करते हुए हमारे पूर्वजों के पद रज संग्रह अभियान का अवसर प्रदान किया।इस अवसर पर संगठन उपाध्यक्ष रमेश कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार उपाध्याय, बाबूलाल वर्मा, विनय सिंह महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, लक्ष्मी देवी सहित दर्जनों स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार एवं ग्राम के लोग उपस्थित रहे।