मुंबई। यामाहा मोटर्स फिर से भारतीय बाजार में अपनी नई लांच करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी 13 फरवरी को देश में 3 बाइक लांच करने वाली है, जिसमें अपडेटेड एमटी-15 वी2, एफजेड-एक्स और आर 15 वी 4 बाइक शामिल होंगी। कंपनी ने लांच से पहले इन मॉडल्स को डीलरशिप पर भेजना शुरू कर दिया है। कंपनी ने अभी तक इन अपकमिंग बाइक को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं। लेकिन सामने आए स्पाई शॉट्स के अनुसार इन तीनों को नए कलर ऑप्शन में पेश होगी। नए पेंट कलर ऑप्शन के अलावा, नई एमटी-15 एलईडी ब्लिंकर्स और डुअल-चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस होगी। अपडेट आर15एम को एलईडी इंडिकेटर्स और एक टीएफटी कंसोल के साथ पेश किया जाएगा। पावरट्रेन को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें कोई बदलाव नही किए जाएंगे।अन्य अपडेट्स में कंपनी का प्लान भारत के लिए एक नई 150 सीसी एडवेंचर बाइक लांच करने का है। रिपोर्ट्स की मानें कंपनी एफजेड-एक्स बेस्ड स्यूडो-एडीवी या डब्ल्यूआर 155आर ला सकती है। इसके अलावा यामाहा 2025 तक भारत में नियो इलेक्ट्रिक स्कूटर भी पेश करेगी।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post