मुक्त विश्वविद्यालय ने किया सर्वाधिक प्रवेश करने वाले केंद्र समन्वयकों का सम्मान

प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में गुरुवार को प्रवेश सत्र जुलाई 2022 में हुए सर्वाधिक प्रवेश के उपलक्ष्य में क्षेत्रीय केंद्र समन्वयकों, प्रवेश अनुभाग के कर्मचारियों एवं 1000 से अधिक छात्र संख्या वाले 25 अध्ययन केंद्रों के  समन्वयकों को सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर  कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने सत्र जनवरी 2023 का ऑनलाइन प्रवेश प्रारंभ करने की घोषणा की। कुलपति प्रोफेसर सिंह  ने प्रवेश विवरणिका सत्र 2022-2023 का विमोचन किया।विश्वविद्यालय के लोकमान्य तिलक शास्त्रार्थ सभागार में आयोजित प्रशस्ति 2022 की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के रजत जयंती वर्ष पर सर्वाधिक संख्या में प्रवेश होना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि सीमित साधनों में हमें प्रदेश के गांव गांव तक पहुंचना है। यह काम हमारे क्षेत्रीय समन्वयक एवं अध्ययन केंद्रों के समन्वयक बहुत अच्छे ढंग से कर सकते हैं। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रीय केंद्र समन्वयकों, अध्ययन केंद्र समन्वयकों एवं प्रवेश विभाग के कर्मचारियों को सम्मानित करके उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर कुलसचिव कर्नल विनय कुमार एवं परीक्षा नियंत्रक देवेन्द्र प्रताप सिंह ने केंद्र समन्वयकों के प्रयास की सराहना की। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत प्रवेश प्रभारी डॉ ज्ञान प्रकाश यादव ने किया।परविंद्र कुमार वर्मा ने संचालन तथा डॉ मनोज कुमार बलवंत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सम्मानित होने वाले समन्वयकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। समारोह के दौरान ही कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने ऑनलाइन प्रवेश का शुभारंभ किया। समारोह में विश्वविद्यालय के निदेशक, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।