अधिवक्ता संघ अध्यक्ष बने राजेश, ओमप्रकाश महासचिव पद पर जीते

बांदा। अबकी जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में अध्यक्ष समेत सभी पदों पर प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला। आखिरकार अध्यक्ष पद पर राजेश दुबे उर्फ भैया जी और महामंत्री पद पर ओमप्रकाश सिंह गौतम ने अपने निकटतम उम्मीदवारों को पटखनी देते हुए बाजी मार ली। जबकि अधिवक्ता संघ के अन्य पदों में भी प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर हुई। इल्डर्स कमेटी ने संघ भवन सभागार में विजयी अधिवक्ता पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दिए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राजीव सिंह, कोषाध्यक्ष रामभवन सिंह और संयुक्त सचिव प्रशासन पद में दिनेश गुप्ता ने भारी मतों से जीत दर्ज की।जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर राजेश दुबे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी द्वारिकेश यादव मंडेला को 190 वोट से मात दे दी। उन्हें 516 मत मिले। जबकि प्रतिद्वंदी मंडेला को 326 वोट मिले। जयराज सिंह बछेउरा को 246 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे। महासचिव पद में ओमप्रकाश सिंह गौतम विजयी रहे। उन्हें 447 वोट मिले। प्रतिद्वंदी रामप्रकाश शिवहरे 371 मत पाए। गोविंद प्रसाद त्रिपाठी को 175 मत, राममिलन पटेल को 142 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद पर रामभवन सिंह चुन्नी 432 मत पाकर विजयी घोषित किए गए। दूसरे नंबर पर रहे ब्रजेश को 385 वोटों पर ही संतोष करना पड़ा। इसी तरह वरिष्ठ उपाध्यक्ष में राजीव सिंह 679 मत पाकर विजयी रहे। जबकि प्रतिद्वंदी केशव यादव को 500 वोट मिले। संयुक्त सचिव प्रशासन में दिनेश गुप्ता ने एक तरफा जीत दर्ज की। उन्हें 896 वोट मिले। जबकि दूसरे नंबर रहे मो.जाहिद को 278 मत मिले। बुधवार को इल्डर्स कमेटी अध्यक्ष रामदयाल और सदस्यों ने विजयी प्रत्याशी अध्यक्ष राजेश दुबे भैया जी और महासचिव ओमप्रकाश सिंह गौतम सहित अन्य सभी को प्रमाण पत्र दिए। इस दौरान सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।