महिला शक्ति केंद्र की जिला समन्वयक के प्रयास से 3 दंपतियों को मिला नया जीवन

सोनभद्र। घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के संरक्षण अधिनियम के तहत परिवाद न्यायालय से जिला प्रोबेशन अधिकारी के यहां आख्या हेतु भेजी जाती है, जिसके तहत सोनभद्र जनपद के पन्नूगंज, अनपरा तथा शक्तिनगर के तीन दंपति जो क्रमशः 6 माह, डेढ साल, तथा 4 साल से अलग अलग जीवन जी रहे थे, उन्हें साधना मिश्रा के प्रयास व दोनों पक्षों को समझाने बुझाने के बाद उक्त तीनो दंपतियों ने अपनी साझी गृहस्ती में पुनः एक होकर जीवन जीने के लिए रजामंद हुए ।इस प्रकार तीन बिखरे हुए परिवारों को मिलाने का पुनीत कार्य महिला शक्ति केंद्र की जिला समन्वयक साधना मिश्रा द्वारा किया गया ।इन तीनों दंपतियों ने जहां एक ओर महिला कल्याण विभाग का आभार व्यक्त किया वही अतीत की कड़वी यादों को भूल कर नवजीवन व्यतीत करने का संकल्प लेकर यहां से गए। उनके चेहरे पर पुनर्मिलन की मुस्कान देखते बनती थी जो दूसरे के लिए नजीर था।