भूरागढ राइडर्स ने जीता उद्घाटन मैच

बांदा। क्रिकेट टूर्नामेंट बांदा प्रीमियर लीग (बीपीएल) 4 का शुभारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद एवं सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी व पूर्व बार अध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी जीतू, सचिव वासिफ जमा और डीसीए अध्यक्ष चंद्रमौली भरद्वाज ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इसके बाद खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। इससे पहले नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और मुख्य अतिथि द्वारा स्व. विनोद यादव और आशुतोष गुप्ता के चित्रों पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।उद्घाटन मैच भूरागढ़ राइडर्स और कालिंजर वारियर्स के बीच खेला गया। अक्षत नामदेव कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भूरागढ़ राइडर्स निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 141 रन बनाए, जिसमें बल्लेबाज रिसब राय 47, सौरभ सिंह 46, कालिंजर वारियर्स के गेंदबाज जीतेन्द्र यादव 3, कुमार विनायक सिंह 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कालिंजर वारियर्स 107 रनो पर आउट हो गई। बल्लेबाजी में वरण दीक्षित ने 50 रन बनाए गेंदबाजी में सौरभ ने 3 विकेट लिए। भूरागढ़ ने 34 रनो से हराकर उद्घाटन मैच जीता। इस मौके पर विनय श्रीवास्तव, राममिलन गुप्ता, रेहान खान, मोहित सिंह, मोहम्मद अहमद, शिवप्रताप सिंह शेखू, मनोज मिश्रा, अनिल मिश्रा, अमित सेठ भोलू, विप्रायंश यादव आदि मौजूद रहे। सौरभ सिंह गौर को मैन आफ द मैच चुना गया।