काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से सटा निर्माणाधीन मकान ढहा, एक मजदूर की मौत, दो गंभीर

वाराणसी । धार्मिक राजधानी में निर्माणाधीन काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परिसर से सटे नीलकंठ मोड़ पर शनिवार को निर्माणाधीन मकान ढहने से मलबे में तीन मजदूर दब गए। साथी मजदूरों और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला और कबीरचैरा स्थित मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मेवालाल प्रजापति (52) की मौत हो गई। वहीं गणेशू यादव (42) और शंकर यादव (45) की हालत गंभीर है। घटनास्थल पर एसपी ज्ञानवापी और चैक थाने की पुलिस पहुंच जांच पड़ताल कर रही है। इससे पहले भी मई महीने में कारीडोर परिक्षेत्र में एक जर्जर आवास गिरने से हादसा हुआ था। बताया जाता है कि नीलकंठ मोड़ स्थित दूध की दुकान के एक हिस्से में निर्माण कार्य चल रहा था कि तभी मकान का दूसरा हिस्सा भरभराकर गिर गया। मलबे में दबे घायलों की चीख-पुकार सुनकर कॉरिडोर में काम कर रहे मजदूर और अन्य राहगीर राहत बचाव में जुटे, तब तक सूचना पाकर एनडीआरएफ भी पहुंच गई।