प्रयागराजlजिला विज्ञान क्लब प्रयागराज द्वारा नवप्रवर्तन कार्यक्रमों की श्रृंखला में स्कूली बच्चों मे नवप्रवर्तन प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के लिए तोड़ .फोड़ .जोड़ कार्यक्रम का आयोजन महर्षि विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नैनी प्रयागराज में किया गयाl इस कार्यक्रम में आईटीआई नैनी, आईईआरटी प्रयागराज तथा कौशल विकास मिशन और स्वयंसेवी संस्थाओं के विशेषज्ञों द्वारा स्कूली बच्चों के लिए विभिन्न उपकरण जैसे एलईडी बल्ब की रिपेयरिंग, बाइक रिपेयरिंग, सिलाई मशीन, टेलीविजन ,कार एसी, कंप्यूटर मोबाइल प्लंबरिग के उपकरणों के साथ इन के विभिन्न पार्ट्स उनकी क्रियाविधि तथा उपकरणों के पीछे निहित सिद्धांतों को विद्यार्थियों को समझायाl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ने बताया की साइंस टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग तथा मैथ (स्टेम )के समन्वय से देश वैज्ञानिक क्रांति की ओर अग्रसर हो रहा है। अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि कैसे दिल्ली में चलने वाली एक छोटी सी इलेक्ट्रिक की दुकान हवेली राम एंड संस तकनीक का प्रयोग करके हैवेल्स कंपनी के रूप में स्थापित हो गई जो दुनिया के 150 देशों में अपना कारोबार करती हैl अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में वैज्ञानिक तथा शिक्षाविद और पूर्व कुलपति प्रोफेसर केबी पांडे ने जिला विज्ञान क्लब द्वारा आयोजित किए गए तोड़फोड़ जोड़ कार्यक्रम की सराहना की है तथा बताया कि भारत एक कृषि प्रधान देश है तथा तकनीकी को गांव की ओर ले जाने की आवश्यकता हैlकार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी भारत के अधिशासी सचिव डॉ संतोष शुक्ला ने नवप्रवर्तन विषय पर अपना व्याख्यान दिया उन्होंने नवाचार तथा जुगाड़ में अंतर को कई उदाहरणों द्वारा समझायाl कार्यक्रम में उपस्थित प्रधानाचार्य आईटीआई नैनी सुजीत कुमार श्रीवास्तव ने कौशल विकास मिशन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी छात्रों को प्रदानकी। कार्यक्रम के प्रारंभ में समन्वयक जिला विज्ञान क्लब डॉ लालजी यादव द्वारा तोड़फोड़ जोड़ कार्यक्रम तथा इसके उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी गई l महर्षि विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नैनी की प्रधानाचार्य पूजा चंदोला ने सभी अतिथियों का स्वागत कियाlकार्यक्रम में टीएसएल नैनी के अवकाश प्राप्त प्रबंधक शुभ शंकर सिंह प्रधानाचार्य डॉ आर डी शुक्ला श्रीमती ज्योत्सना सिंह आईईआरटी में सहायक प्रोफेसर डॉ यतींद्र गौरव डॉ कृष्ण कुमार डॉ रुपाली मिश्रा आईटीआई के वरिष्ठ प्रवक्ता मनीष कुमार नितेश तिवारी कौशल विकास मिशन के विजय मौर्या सुशीला प्रमोद पाल सहित विभिन्न विद्यालय प्रतिभागी शिक्षक तथा छात्र छात्राएं सहित 300 लोग कार्यक्रम में उपस्थित हुएl
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post